छपरा में एटीएम से पैसा निकालने के लिए रही आपाधापी.
Advertisement
महीने के पहले दिन सैलरी होल्डर रहे परेशान
छपरा में एटीएम से पैसा निकालने के लिए रही आपाधापी. छपरा/परसा : महीने के प्रथम दिन अपने सैलरी का रुपया निकालने के लिए सरकारी व प्राइवेट कंपनियों के कर्मी दिनभर शहर के एटीएमों की खाक छानते रहे. कुछ को सफलता मिली तो कुछ निराश होकर लौट गये. शहर के सभी बैंकों में बेपनाह भीड़ से […]
छपरा/परसा : महीने के प्रथम दिन अपने सैलरी का रुपया निकालने के लिए सरकारी व प्राइवेट कंपनियों के कर्मी दिनभर शहर के एटीएमों की खाक छानते रहे. कुछ को सफलता मिली तो कुछ निराश होकर लौट गये. शहर के सभी बैंकों में बेपनाह भीड़ से अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा. कई जगह तो लोग एक दूसरे से उलझ गये. एसबीआइ के मेन ब्रांच व बाजार ब्रांच में सैलरी होल्डरों की ज्यादा भीड़ देखी गयी. सभी को अपने महीने दिन के खुराक जुटाने के लिए रुपयों की जरूरत थी.
एटीएम में आशा के अनुरूप रूपया उपलब्ध नहीं था. वहीं बैंक में भी पेंशनर व सैलरी होल्डर रूपये के लिए परेशान रहे. बाजार ब्रांच में छह हजार सैलरी होल्डर व 18 सौ पेंशनरों की संख्या के हिसाब से प्रथम दिन करीब दो हजार लोग रुपया निकासी के लिए जुटे थे. इस संबंध में बाजार ब्रांच के मुख्य प्रबंधक अनिल कुमार अनल ने बताया कि जुटे ग्राहकों के कामों को निपटाया जा रहा है.
रुपये की कमी नहीं है. सभी बैंककर्मी अपना कार्य निष्ठापूर्वक कर रहे है. वहीं परसा संवाददाता के अनुसार स्थानीय बाजार स्थित एसबीआइ शाखा से गुरुवार को लिंक फेल के कारण पैसा निकासी नहीं होने से नाराज सैकड़ों महिला पुरुष ग्राहकों ने एसएच 73 पर दारोगा राय चौक पर सड़क जाम कर यातायात बाधित कर दिया. रुपया वितरण नहीं होने तक जाम रखने का निर्णय लिया गया.
आक्रोशित ग्राहकों का आरोप था कि गत तीन दिनों से बैंक में पैसा की निकासी के लिए सुबह से कतार में खड़ा होकर बारी का इंतजार कर बैरंग वापस लौटा दिया जाता है. बैंक कर्मी से पूछने पर बैंक का लिंक फेल होने बहाना बना बैंक परिसर में कतार में खड़े ग्राहकों को परिसर से निकाल मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया जाता है. बैंक के अंदर बैठे अपने चेहते लोगो को पैसा निकासी कर दिया जाने का आरोप लगाया गया. सड़क जाम होने से परसा-सीवान पथ, परसा-परसौना पथ, परसा-भेल्दी पथ पूर्ण रूप से जाम कर दिया गया था. जिससे सड़क जाम में तीनो मुख्य पथ पर छोटे बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
लगन के समय होने के नाते जाम में कई दूल्हा-दुल्हन की वाहन भी फसी रही. दूल्हा की वाहन को निकलने के लिए ग्राहकों से गुहार लगायी गयी लेकिन आक्रोशितो ने एक भी नही सुना. जाम के कारण यात्रिओं को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.
खेती और लगन में भी रुपया नहीं मिलने से उग्र हुए ग्राहक : नोट बंदी के 23 दिन के बाद भी परसा बैंक का संचालन में कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पर रही है. खेती और लगन के समय होने से आम तथा किसान को रुपया की आवश्यकता पर रही है. लेकिन बैंक द्वारा कम राशि देने और तीन दिनों से लिंक बाधित होने से बैरंग लौटे ग्राहकों ने जब गुरुवार की सुबह कतार में खड़े होकर पैसा की निकासी के लिए इंतजार कर रहे थे.तभी बैंक कर्मी द्वारा लिंक फेल होने की आवाज दी गयी.लींक बाधित होने की आवाज सुनते ही ग्राहकों की क्रोध भड़क गयी. पटना-सीवान एसएच 73 पर दरोगा राय चौक पर सड़क जाम कर यातायात बाधित कर दिया गया.
शहर से देहात तक बैंकों में सैलरी होल्डर की उमड़ी भीड़
परसा में ग्राहकों ने किया हंगामा, सड़क जाम कर यातायात किया बाधित
क्या कहते हैं प्रबंधक
बैंक की लिंक की समस्या गत दिनों से उत्पन्न हो गयी है. दिघवारा एक्सचेंज से लिंक बाधित होने के कारण बैंक का लिंक फेल चल रही है.बैंक में पैसा की कोई कमी नहीं है. फिलहाल एटीएम को बंद कर एटीएम के लिंक से पैसा की निकासी किया जा रहा है. लिंक की समस्या सुधरते ही सामान्य स्थिति में हो जायेगी. ग्राहकों की समस्या समाप्त हो जायेगी. ग्राहकों द्वारा लगाये गये अन्य आरोप बेबुनियाद है. बदनामी करने के लिए मनगढ़ंत आरोप लगाया जा रहा है.
मुकेश कुमार, शाखा प्रबंधक, एसबीआइ शाखा, परसा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement