छपरा (सारण) : जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता के कार्यालय में घुस कर असामाजिक तत्वों द्वारा की चाकू का भय दिखा कर दुर्व्यवहार और जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है. घटना बुधवार को दोपहर करीब दो बजे की है. इस संबंध में अधीक्षण अभियंता उमानाथ राम ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है
. दुर्व्यवहार करने तथा जान से मारने की धमकी देने वाले की पहचान नहीं हो सका है. अधीक्षण अभियंता ने बताया कि वह अपने कार्यालय कक्ष में कार्यालय का काम काज निबटा रहे थे. उनके साथ प्राक्कलन पदाधिकारी चंद्रभाल पासवान और कार्यालय सहायक सुधीर कुमार मौजूद थे. इसी दौरान एक व्यक्ति बिना अनुमति के उनके कार्यालय में प्रवेश कर गया. आने का कारण पूछने पर उसने कार्यालय के बाहर सड़क किनारे बन रहे शौचालय का निर्माण रोके जाने पर नाराजगी प्रकट किया
और कहा कि शौचालय का निर्माण रुकवाना महंगा पड़ेगा. अधीक्षण अभियंता ने दावा किया कि वह व्यक्ति शराब के नशे में धुत था और हाथ में चाकू लिया था. उन्होंने बताया कि नगर परिषद की ओर से जल संसाधन विभाग के कार्यालय के सामने शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है. इस पर कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखा गया इसके बाद से शौचालय का निर्माण रोक दिया गया है. इसी वजह से अधीक्षण अभियंता को अज्ञात व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी है.