मकेर : थाना क्षेत्र के एकडेरवा मसुरियां गाँव के गंडक बाध के बगल के झाड़ी में एक 30 वर्षीय महिला का शव पुलिस ने बरामद किया. बरामद शव को पटना और हाजीपुर की पुलिस ले गयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष शंभु मांझी ने बताया की बुधवार की सुबह एकडेरव मसुरियां गाँव से फोन आया कि गांव के गंडक बांध के पास बोरे मे कुछ होने की संभावना है. क्योकि बोरे के पास कुत्ते मंडरा रहे है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ गंडक बांध पहुंचे. जहां अपने सामने बोरे खुलवाया तो एक 30 वषीय महिला का शव निकला. शव को कही अन्यंत्र हत्या कर यहां फेका गया है. अभी शव की छानबीन कर रहे थे, इसी क्रम मे शास्त्रीनगर पटना और नगर थाना हाजीपुर की पुलिस पहुंच गयी. पुलिस के साथ एक अपराधी भी था.
Advertisement
अपराधी की निशानदेही पर पटना पुलिस ने बरामद किया महिला का शव
मकेर : थाना क्षेत्र के एकडेरवा मसुरियां गाँव के गंडक बाध के बगल के झाड़ी में एक 30 वर्षीय महिला का शव पुलिस ने बरामद किया. बरामद शव को पटना और हाजीपुर की पुलिस ले गयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष शंभु मांझी ने बताया की बुधवार की सुबह एकडेरव मसुरियां गाँव से फोन आया कि […]
उसी के बताये गये स्थान पर पुलिस पहुंची. हत्या की हुई महिला की पहचान किया. पटना की पुलिस ने बताया कि पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र से एक युवक का अपहरण हुआ था. जिसको पुलिस ने बरामद कर लिया था. बरामद युवक ने पुलिस को बताया था कि उसके अपहारण मे दो युवक और एक महिला शामिल थी. इसी जांच मे सारण जिले के परसा थाने के बनौता गांव के ज्योति बसु सिंह को एक लोडे 11 कारतूस के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसी ने बताया कि अपहरण मे शामिल महिला की हत्या मंगलवार की रात्रि मे कर गंडक बांध के झाड़ी मे फेकने की बात बतायी. मृत महिला सीतामढ़ी जिले के बेलसर थाने के माची गांव के रामबाबू मांझी की 30 वषीय पुत्री खुशबू जो वर्तमान मे शास्त्री नगर पटना के गांधी मूर्ति शिवपुरी मे रहती थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद शव को पटना पुलिस ले गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement