छपरा : सारण जिला टीईटी, सीटीइटी उत्तीर्ण संघ ने सोमवार को सूबे के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी की शव यात्रा निकाली व पुतला दहन किया. शव यात्रा शिशू पार्क से प्रारंभ हुआ जो महरूल हक पथ, थाना चौक, साहेबगंज, सरकारी बाजार, कटहरीबाग, मौना चौक होते हुए म्यूनिस्पिल चौक पहुंचा. जहां शिक्षा मंत्री का पुतला फूंक कर अपना विरोध दर्शाया गया.
Advertisement
शिक्षा मंत्री का पुतला फूंक जताया विरोध
छपरा : सारण जिला टीईटी, सीटीइटी उत्तीर्ण संघ ने सोमवार को सूबे के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी की शव यात्रा निकाली व पुतला दहन किया. शव यात्रा शिशू पार्क से प्रारंभ हुआ जो महरूल हक पथ, थाना चौक, साहेबगंज, सरकारी बाजार, कटहरीबाग, मौना चौक होते हुए म्यूनिस्पिल चौक पहुंचा. जहां शिक्षा मंत्री का पुतला फूंक […]
आयोजन का नेतृत्व करे हुए संघ के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने कहा कि 2011 में शिक्ष्ज्ञक पात्रता परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए पूरे बिहार भर में भटकते रहे. कहीं बहाली हुई तो आंशिक रूप् से जबकि अधिकांश नियोजन इकाइयेां ने शिड्यूल फॉलो नहीं किया एवं बहाली नहीं हुई. अभ्यर्थी बेकार घूम रहे व सीट खाली पड़ी है. परंतु सरकार ने बहाली को पूर्ण मानकर उसको पूर्णत: बंद कर दिया जबकि विशेष उर्दू के लिए कैंप का आयोजन जारी है.
उन्होंने शेष बचे उतीर्ण अभ्यर्थियों के बहाली तक प्रक्रिया जारी रखने की मांग की है. शव यात्रा व पुतला दहन में विकास, विवेक, रत्नेश कुमार, रमेश, विशाल, भूपेंद्र, रवींरंजन, आदित्य, मलय, वीरेंद्र ओमप्रकाश, अजय, मनोरंजन, ओमप्रकाश, मकबूल व अर्जुन आदि शामिल थे.
पुतला फूंक प्रदर्शन करते अभ्यर्थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement