छपरा (कोर्ट) : नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी का चतुर्थ स्थापना दिवस मंगलवार को शहर के तेलपा स्थित विद्युत जिला नियंत्रण कक्ष परिसर में मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्युत अधीक्षण अभियंता आपूर्ति एवं अपर समाहर्ता ने दीप प्रज्वलित कर लिया. इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कंपनी की उपलब्धियों को सामने रखा.
अपनी उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि प्रति माह डेढ़ से दो करोड़ राजस्व की प्राप्ति के अलावा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्पॉट बिलिंग तथा लगातार विद्युत उपभोक्ता की संख्या में वृद्धि हो रही है. साथ ही मुख्यमंत्री के सात निश्चय का अनुपालन किया जाना तथा सभी को विद्युत पहुंचाने को संकल्प लेते हुए पीएसएस के तहत 392 गांवों में विद्युत पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया जाना है.
कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में कंपनी के वरीय अधिकारी चंद्रशेखर कुमार, अजीत कुमार, मनोज जायसवाल व विनोद कुमार के अलावा सहायक व कनीय अभियंता तथा कर्मचारी शामिल थे. मंच का संचालन आशुतोष कुमार गुप्ता और अस्मिता ने किया.