सोनपुर : पूर्व केंद्रीय मंत्री सह रालोसपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दशई चौधरी के नेतृत्व में सोमवार को हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले स्वच्छता कार्यक्रम को को लेकर विभिन्न स्थल का निरीक्षण कर स्थल चयन किया गया. इस अवसर पर पर पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री महेन्द्र प्रताप, कार्यकारी अध्यक्ष वैशाली कमल प्रसाद सिंह, पप्पू, सत्यानंद
Advertisement
स्वच्छता शिविर को ले स्थल का चयन पूर्व मंत्री दशई ने िलया जायजा
सोनपुर : पूर्व केंद्रीय मंत्री सह रालोसपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दशई चौधरी के नेतृत्व में सोमवार को हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले स्वच्छता कार्यक्रम को को लेकर विभिन्न स्थल का निरीक्षण कर स्थल चयन किया गया. इस अवसर पर पर पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री महेन्द्र प्रताप, कार्यकारी अध्यक्ष वैशाली कमल […]
दांदांगी, अजय कुमार गुडु, त्रिलोकी सिंह, शम्भू शरण सिंह, ब्रज किशोर सिंह, धनंजय यादव, सुधीर
कुमार सिंह टूटू, संतोष सिंह, जितेंद्र सिंह, नवल किशोर सिंह
अधिवक्ता और सारंगधर सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे. निरीक्षण और बैठक के बाद श्री चौधरी ने बताया कि सोनपुर मेला के अवसर पर पार्टी की ओर से स्वच्छता कैम्प काली घाट, गजेंद्र मोक्ष घाट, पुल घाट पर लगाये जायेंगे. यह कैम्प 13 और 14 नवंबर तक रहेगा. दोनो दिन पार्टी के कार्यकर्ता स्वच्छता कैंप के माध्यम से मेलार्थियो को स्वच्छता संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने के साथ-साथ स्वच्छता के लिए प्रेरित करेंगे. इस अभियान मे पांच सौ
कार्यकर्ता के साथ-साथ भारत सरकार के मंत्री सह रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा भी मौजूद रहेंगे. पार्टी की ओर से अस्थाई शौचालय विभिन्न घाटों पर बनाये जायेंगे. लोगों में साफ-सफाई का संदेश देने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम किये जा रहे है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement