बनियापुर : सीवान जिले के भगवानपुर हाट से दो चार पहिया वाहनों की चोरी कर भाग रहे अंतर प्रांतीय वाहन चोर गिरोह के दो चोरों को बनियापुर थाना की पुलिस ने एनएच 101 पर पुछरी के पास गिरफ्तार कर लिया और चोरी के दोनों वाहन बरामद भी कर लिया गया.
Advertisement
बनियापुर में दो वाहन चोरों को पुलिस ने पकड़ा
बनियापुर : सीवान जिले के भगवानपुर हाट से दो चार पहिया वाहनों की चोरी कर भाग रहे अंतर प्रांतीय वाहन चोर गिरोह के दो चोरों को बनियापुर थाना की पुलिस ने एनएच 101 पर पुछरी के पास गिरफ्तार कर लिया और चोरी के दोनों वाहन बरामद भी कर लिया गया. चोरी की दूसरी वाहन का […]
चोरी की दूसरी वाहन का चालक वाहन छोड़ फरार होने में सफल रहा. पुलिस की गिरफ्त में आये दोनों चोरों की निशानदेही पर तीसरे वाहन चोर की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
दोनों वाहन चोर सारण जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के मासूमगंज निवासी अरमान अली एवं नौसाद खान है. जबकि फरार वाहन चोर भगवानपुर हाट निवासी हरेंद्र राय बताया जा रहा है. पकड़े गये वाहन चोर से कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे है. जिस पर कार्रवाई चल रही है. कार्रवाई में जुटी पुलिस को अंदेशा है कि मिले सुराग से कई वाहन चोरी की घटना का उद्भेदन के साथ-साथ अंतरप्रांतिय वाहन चोर गिरोह के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश होगा.
बनियापुर थाने की पुलिस ने दोनों चोरों से पूछताछ के बाद चोरी के वाहन भी बरामद किये. पकड़े गये चोरी की वाहन में एक बोलेरो एवं एक मैक्स पिकअप भान है. थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह ने बताया कि शनिवार की देर रात सूचना मिली कि भगवानपुर हाट से दो चारपहिया वाहन की चोरी कर चोर थाना क्षेत्र के रास्ते भाग रहे है.
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष ने टीम गठित कर अलग-अलग स्थानों पर सघन वाहन जांच प्रारंभ किया. पुछरी में वाहन जांच के दौरान सामने से आ रही बोलेरो को जांच के लिए रोका गया तो उसका चालक तेज गति से वाहन लेकर भागने लगा. जिसे जांच में जुटी पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया. आगे वाली वाहन को पुलिस की गिरफ्त में आते देख पीछे चल रही चोरी की पिकअप भान का चालक वाहन छोड़ फरार हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement