22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : आवास योजना 2.0 के तहत 807 गरीब परिवारों को मिलेगी प्रथम किस्त की राशि

Saran News : प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना 2.0 के तहत छपरा नगर निगम क्षेत्र में बेघर गरीब परिवारों को पक्के घर का सपना जल्द ही साकार होने जा रहा है.

छपरा. प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना 2.0 के तहत छपरा नगर निगम क्षेत्र में बेघर गरीब परिवारों को पक्के घर का सपना जल्द ही साकार होने जा रहा है. नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडे ने बताया कि 24 अप्रैल से प्रथम किस्त की राशि भेजी जानी है. प्रथम चरण में 807 लाभुकों का चयन कर उनकी सूची ऑनलाइन अपलोड की जा चुकी है. इन सभी को पहली किस्त के रूप में लगभग ढाई लाख रुपये की राशि में से हिस्सा प्राप्त होगा. नगर निगम द्वारा कराये गये सर्वे में कुल 1575 पात्र परिवारों की पहचान की गयी थी, जिनमें 807 को पहले चरण में शामिल किया गया है. शेष लगभग छह सौ लाभुकों का वेरिफिकेशन कार्य अंतिम चरण में है, प्रक्रिया पूर्ण होते ही उन्हें भी योजना का लाभ मिलेगा.

भूमिहीनों के लिए भी बढ़ी उम्मीदें

जो परिवार जमीन और मकान दोनों से वंचित हैं, उनके लिए भी राहत की खबर है. अब तक ऐसे 350 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं. इन आवेदनों की जांच युद्ध स्तर पर की जा रही है. पात्र पाए जाने पर इन्हें भी योजना से जोड़ा जायेगा. लाभुकों को आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और जरूरी दस्तावेज जमा कराने होंगे. आवेदन प्रक्रिया कुछ और दिनों तक जारी रहेगी.

क्या कहते हैं नगर आयुक्तअभी 24 से ही प्रथम किस्त की राशि जायेगी. यह स्पष्ट नहीं हुआ है. लेकिन नगर निगम ने 807 लाभुकों का नाम भेज दिया है. शेष जो हैं उनकी जांच हो रही है.

सुनील कुमार पांडे, नगर आयुक्त ,छपरा नगरनिगम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel