22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ेगी बैंकों की सुरक्षा, ट्रांजिट मनी की निगरानी का होगा कड़ा प्रबंध

बढ़ेगी बैंकों की सुरक्षा, ट्रांजिट मनी की निगरानी का होगा कड़ा प्रबंध एसपी ने जारी किया निर्देश संवाददाता, छपरा (सारण). बैंकों की बढ़ेगी सुरक्षा. ट्रांजिट मनी की सुरक्षा प्रबंध होंगे कड़े. पुलिस प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है. पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने सभी पुलिस पदाधिकारियों तथा बैंकों के शाखा प्रबंधकों को दिशा-निर्देश जारी […]

बढ़ेगी बैंकों की सुरक्षा, ट्रांजिट मनी की निगरानी का होगा कड़ा प्रबंध एसपी ने जारी किया निर्देश संवाददाता, छपरा (सारण). बैंकों की बढ़ेगी सुरक्षा. ट्रांजिट मनी की सुरक्षा प्रबंध होंगे कड़े. पुलिस प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है. पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने सभी पुलिस पदाधिकारियों तथा बैंकों के शाखा प्रबंधकों को दिशा-निर्देश जारी किया है और इसका अनुपालन शीघ्र सुनिश्चित करने को कहा है. बैंक शाखा परिसर, एटीएम काउंटरों तथा कैश वैन की सुरक्षा पुख्ता करने के लिए पुलिस पदाधिकारियों और बैंकर्स के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया है. प्रत्येक माह होगी समीक्षा बैठकजिले के प्रत्येक थाने में उस क्षेत्र के बैंकों के शाखा प्रबंधकों और थानाध्यक्ष के साथ डीएसपी स्तर के अधिकारी बैंठक करेंगे और सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा करेंगे. बैठक में थानध्यक्ष और शाखा प्रबंधकों के बीच बेहतर समन्वयक स्थापित कर सुरक्षा प्रबंधकों को पुख्ता करने के उपाय करेंगे. डीएसपी के द्वारा सुरक्षा प्रबंधों की समय-समय पर जांच भी की जायेगी़ बैठक में लिये गये निर्णयों का अनुपालन सुनिश्चित कराने की जिम्मेवारी डीएसपी स्तर के अधिकारियों की होगी.थानाध्यक्षों को दिये गये निर्देश-सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में सुबह नौ बजे से तीन बजे तक बैंक जांच अभियान चलायेंगे. -बैंक चेकिंग में सशस्त्र पुलिस बल के साथ पुलिस पदाधिकारी रहेंगे. -बैंक शाखा के अंदर भी संदिग्धों की जांच करें-बैंक में रखी गयी सुरक्षा पंजी में जांचोपरांत पुलिस पदाधिकारी रिपोर्ट का संधारण करेंगे, जिसमें सुरक्षा में कमी व त्रुटि दर्ज करायेंगे. -बैंक में ग्राहकों की संख्या कम होने पर उसकी विशेष निगरानी करें. -बैंक जांच के दौरान जगह-जगह दुपहिया, चार पहिया वाहनों की जांच गश्ती दल के द्वारा कराये-गश्ती दल के कार्यों की मानीटरिंग डीएसपी तथा थानाध्यक्ष करेंगे. इसके लिए वह औचक निरीक्षण कर जांच करें. -शाखा प्रबंधकों के अलावा अगल-बगल के प्रबुद्ध नागरिकों, दुकानदरों के मोबाइल नंबर की सूची बना कर थाने में रखे. -बैक शाखा खुलने के पहले सादा लिवास में साधारण बल व चौकीदारी को तैनात करेंशाखा प्रबंधकों को निर्देश-बैंक में तैनात सुरक्षा गार्ड से परची बांटने, फार्म भरवाने, रजिस्टर व सर्टिफिकेट एक टेबुल से दूसरे टेबुल पर भेजवाने का कार्य नहीं कराये. -सुरक्षा गार्डों को केवल सुरक्षा कार्य में लगाये-अवकाश के दिनों या कार्य अवधि समाप्त होने के बाद बैंक शाखा खोलने की आवश्यकता पड़े तो, थानाध्यक्ष को सूचना देकर सुरक्षा का प्रबंधक कराये़-बैंक शाखा में लगे सीसीटीवी कैमरे को हमेशा चालू व दुरुस्त हालत में रखें-बैंकों में सीसीटीवी कैमरे का नियंत्रण कक्ष स्थापित करें और उस पर नजर रखने के लिए पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त कर जिम्मेवारी सौंपे-बैंक में लगे सायरन को सही एवं कारगर हालत में रखें-बैंक शाखा के अंदर एवं बाहर साइड बोर्ड लगाएं, जिस पर थानाध्यक्ष, डीएसपी, एसपी व डीएम को मोबाइल नंबर अंकित रहे. -बैंक से बड़ी रकम की निकासी होने पर थानाध्यक्ष को शाखा प्रबंधक सूचित करें.-बैंक निजी सुरक्षा गार्ड एवं संविदा पर कार्यरत कर्मियों के चरित्र तथा उत्तम स्वास्थ्य की जांच समय-समय पर कराएं.-सुरक्षा गार्ड कारगर एवं लोेडेड स्थिति में पर्याप्त कारतूस के साथ अपने हथियार को जंजीर के सहारे कमर में बांध कर रखें-ट्रांजिट मनी की सुरक्षा के मद्देनजर कैंप वैन में आगे एवं पीछे सीसीटीवी कैमरा लगा कर रखें. क्या कहते हैं एसपीसभी पुलिस पदाधिकारियों एवं बैंकों के शाखा प्रबंधकों को सुरक्षा प्रबंधों को पुख्ता करने के लिए कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिया गया है. खास कर बैंक शाखा, एटीएम और कैश वैन की सुरक्षा के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है. सत्यवीर सिंह पुलिस अधीक्षकसारण \\\\B

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें