10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रद्धा से याद किये गये देशरत्न

श्रद्धा से याद किये गये देशरत्न नोट. फोटो नंबर 3 सीएचपी 4 है. कैप्सन होगा- नगरपालिका चौक पर माल्यार्पण के लिए उपस्थित डीएम, एसपी, विधायक व अन्य कई जगह हुए कार्यक्रमछपरा. प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की 131 वीं जयंती को विभिन्न सामाजिक, राजनैतिक व शिक्षण संस्थानों ने समारोहपूर्वक मनाया. मुख्य समारोह राजेंद्र स्मारक […]

श्रद्धा से याद किये गये देशरत्न नोट. फोटो नंबर 3 सीएचपी 4 है. कैप्सन होगा- नगरपालिका चौक पर माल्यार्पण के लिए उपस्थित डीएम, एसपी, विधायक व अन्य कई जगह हुए कार्यक्रमछपरा. प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की 131 वीं जयंती को विभिन्न सामाजिक, राजनैतिक व शिक्षण संस्थानों ने समारोहपूर्वक मनाया. मुख्य समारोह राजेंद्र स्मारक ट्रस्ट द्वारा म्यूनिसिपल चौक स्थित स्मारक भवन पर आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मंत्री व मांझी विधायक विजय शंकर दूबे ने झंडोत्तोलन कर किया. उन्होंने कहा कि राजेंद्र बाबू अपने कद से नहीं, बल्कि पद से जाने जाते हैं. वर्तमान में गिरते राजनैतिक माहौल में राजेंद्र बाबू के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से प्रेरणा लेने की जरूरत है. अतिथियों का स्वागत ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ कामेश्वर प्रसाद सिंह विद्वान ने किया. मौके पर राजेंद्र बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. माल्यार्पण में शिवजी सिंह, मढ़ौरा विधायक जितेंद्र राय, डीएम दीपक आनंद, एसपी सत्यवीर सिंह, राजद जिलाध्यक्ष बलागुल मोबीन, जदयू नेता बैद्यनाथ सिंह विकल, विजय मिश्रा, अशोक जायसवाल समेत काफी संख्या में राजनैतिक व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे. कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ ने शिवरहियां में रवींद्र प्रसाद मांझी की अध्यक्षता में जयंती मनायी. कायस्थ समाज ने अधिवक्ता मणींद्र कुमार श्रीवास्तव के आवास पर जयंती मनायी. प्रकाश रंजन नीकू, पवन श्रीवास्तव, राकेश सहाय, दुर्गेश बिहारी आदि मौजूद थे. आप के जिला संयोजक उमेश्वर सिंह उर्फ मुनि जी के नेतृत्व में जयंती को मेधा दिवस के रूप में मनाया गया. लोकमान्य उच्च विद्यालय में प्राचार्य जयराम साह की अध्यक्षता में जयंती मनी. ओएसिस पब्लिक एकेडमी में प्राचार्य अंजय कुमार के नेतृत्व में स्कॉलर्स पब्लिक स्कूल में जयंती पर भाषण व निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुई. प्राचार्य अंजलि सिंह ने अध्यक्षता की. कामता सखी मठ में जयप्रकाश वर्मा के नेतृत्व में जयंती समारोह का आयोजन हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें