कूड़ा फेंकने के विवाद में मारपीट एक दर्जन से अधिक घायल, सात रेफर दिघवारा. दरियापुर थाने के मानपुर के समीप हेमंतपुर गांव में बुधवार की सुबह कूड़ा फेंकने के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में लगभग 16 व्यक्ति घायल हो गये. घायलों का प्राथमिक उपचार सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र, दिघवारा व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दरियापुर में किया गया. इनमें से गंभीर रूप से घायल सात व्यक्तियों को बेहतर इलाज के लिए पटना व छपरा रेफर किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार हेमंतपुर गांव में कूड़ा फेंकने के विवाद को लेकर अमरनाथ विश्वकर्मा व रामबाबू ठाकुर के परिजनों में नोक-झोंक हुई, जो देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया तथा घंटों तक लाठी-डंडे चलाये गये. घायल लोगों में रामबाबू ठाकुर, भरत शर्मा, नवीन कुमार, बबलू कुमार, अमरनाथ विश्वकर्मा, शुभनारायण मिस्त्री, मन्नु शर्मा, रोशन विश्वकर्मा, धर्मवीर ठाकुर, अमित कुमार, विक्रम कुमार, मनीष कुमार, दीनदयाल शर्मा, सुजीत कुमार व ज्ञांति देवी शामिल हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दिघवारा से रामबाबू ठाकुर, भरत शर्मा व नवीन कुमार को इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. जबकि, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दरियापुर से अमरनाथ विश्वकर्मा, रोशन विश्वकर्मा, अमित कुमार व सुजीत कुमार को बेहतर इलाज के लिए छपरा रेफर किया गया है. इस बाबत पूछे जाने पर दरियापुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. एक पक्ष द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. जल्द ही प्राथमिकी दर्ज कर ली जायेगी.
BREAKING NEWS
कूड़ा फेंकने के विवाद में मारपीट
कूड़ा फेंकने के विवाद में मारपीट एक दर्जन से अधिक घायल, सात रेफर दिघवारा. दरियापुर थाने के मानपुर के समीप हेमंतपुर गांव में बुधवार की सुबह कूड़ा फेंकने के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में लगभग 16 व्यक्ति घायल हो गये. घायलों का प्राथमिक उपचार सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र, दिघवारा व प्राथमिक स्वास्थ्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement