बनाये जा रहे हैं 13 ग्राउंडराष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप. लीग पद्धति पर दिन-रात की होगी प्रतियोगितालगायी जायेंगी वेपर व फ्लड लाइटेंतैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे आयोजक26 राज्यों के 800 खिलाड़ी करेंगे शिरकतनोट: फोटो नंबर 2 सी.एच.पी 5,6 है कैप्सन होगा- ग्राउंड निर्मााण में लगी जेसीबी मशीन व तैयारियों की समीक्षा करते आयोजन समिति के सदस्य. संवाददाता, छपरा (कोर्ट)शहर में स्थित राजेंद्र स्टेडियम में 42वीं जूनियर नेशनल वाॅलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन आगामी आठ दिसंबर से प्रारंभ होगा. इस प्रतियोगिता में देश के 26 राज्यों के अंडर 17 बालक एवं बालिका की टीमें भाग ले रही है. भारत सरकार के कौशल विकास मंत्रालय द्वारा प्रायोजित यह चैंपियनशिप आठ दिसंबर से 13 दिसंबर तक आयोजित की जानी है. लगातार छह दिनों तक चलनेवाले इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 140 मैच खेले जायेंगे, जिसमें कुछ मुकाबले रात्रि नौ बजे तक भी कराये जायेंगे. आयोजन के संयोजक रमेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए छह ग्राउंड बनाये जा रहे हैं, जबकि खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने के लिए अलग से सात ग्राउंड का भी निर्माण कराया जा रहा है. जिन ग्राउंडों पर रात्रि नौ बजे तक प्रतियोगिता होगी, उनमें फ्लड लाइट की भी व्यवस्था की जा रही है. छपरा आनेवाले बालक वर्ग के खिलाड़ियों को सीपीएस स्कूल में ठहराया जायेगा. वहीं, बालिका वर्ग को ब्रजकिशोर किंडर गार्टन स्कूल में ठहरने की व्यवस्था की गयी है. आयोजन की तैयारियों को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक अध्यक्ष विनय कुमार सिंह पूर्व विधायक की अध्यक्षता मेंं की गयी, जिसमें मुख्य रूप से मैदान की तैयारियों पर चर्चा की गयी. ग्राउंड पर वेपर लाइट लगाने, मैदान को समतल बनाने के लिए दो दिनों तक रॉलिंग करने, वाटरिंग कराने के साथ ही विधि व्यवस्था, परिवहन, आवास आदि पर भी चर्चा की गयी. साथ ही अगले दो दिनों के भीतर शहर व गांवों में युद्ध स्तर पर होर्डिंग्स व पोस्टर लगाये जाने पर भी विचार हुआ. बैठक में उपस्थित रहनेवालों में उपाध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्याय, अजय अर्जुन, नवी कैसर अनवर, विभुति नारायण शर्मा, प्रमोद सिंह, संजय सिंह, सभापति बैठा, सुनिल सिंह, रमेश सिंह, मुकेश कुमार यादव सोनू, अमित सौरव, सत्येंद्र सिंह, कोच संजय सिंह, सुशील सिंह, रंजीत सिंह, सुजय कुमार सिंह, जहांगीर खान, अन्नु सिंह व सरिता कुमारी आदि शामिल हैं.
बनाये जा रहे हैं 13 ग्राउंड
बनाये जा रहे हैं 13 ग्राउंडराष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप. लीग पद्धति पर दिन-रात की होगी प्रतियोगितालगायी जायेंगी वेपर व फ्लड लाइटेंतैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे आयोजक26 राज्यों के 800 खिलाड़ी करेंगे शिरकतनोट: फोटो नंबर 2 सी.एच.पी 5,6 है कैप्सन होगा- ग्राउंड निर्मााण में लगी जेसीबी मशीन व तैयारियों की समीक्षा करते आयोजन समिति के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement