पंचायत चुनाव में आरक्षण रोस्टर को ले भावी प्रत्याशियों में चर्चाएं जोरों पर नोट : खबर दोबारा भेजी गयी हैआरक्षण का रोस्टर बदले या न बदले महिला पंचायत प्रतिनिधियों की रहेगी बल्ले-बल्ले आरक्षण रोस्टर बदलने पर अपने परिजनों को चुनाव लड़ाने की तैयारी में वर्तमान पंचायत प्रतिनिधिसंवाददाता-छपरा (सदर). आगामाी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान विभिन्न पंचायत प्रतिनिधियों के पदों पर आरक्षण रोस्टर परिवर्तन को लेकर भावी उम्मीदवारों व आम जनों में जबरदस्त चर्चाएं है. हालांकि आरक्षण रोस्टर पर अंतिम लेने से संबंधित फाइल सरकार के स्तर पर लंबित है. ऐसी स्थिति में भावी उम्मीदवारों में आरक्षण रोस्टर बदलने के संबंध में सरकार के निर्णय को लेकर उहापोह की स्थिति है. आरक्षण रोस्टर बदले या नहीं महिलाओं की बल्लेसरकार के द्वारा आरक्षण रोस्टर में परिवर्तन के संबंध में अंतिम निर्णय लेना अभी बाकी है. यदि आरक्षण रोस्टर बदलता है इसके बावजूद 50 फीसदी विभिन्न श्रेणियों में महिलाओं की चुनाव लड़ने की आजादी के अलावे अनारक्षित पदों पर भी लड़ने की छूट से निश्चित तौर पर पुरूषों से ज्यादा महिला जन प्रतिनिधि फीर चुनकर आयेंगी. भले ही अधिकतर पंचायत प्रतिनिधियों का ताज महिलाओं को व राज उनके परिजनों को क्यों न हो. गत पंचायत चुनाव में आरक्षित पदों के अलावे दर्जन भर से ज्यादा महिलाओं का अनारक्षित पदों पर जीत कर आना है. इनमें बनियापुर प्रखंड के भुसांव पंचायत से मुखिया पद पर जीतने वाली सुनिता देवी, एकमा प्रखंड के एकसार से सुनिता देवी, मांझी प्रखंड के मुबारकपुर से निर्मला देवी, शितलपुर से ज्ञान्ती देवी के अलावे जिला परिषद की अध्यक्ष छोटी कुमारी आदि महिला पंचायत प्रतिनिधि शामिल है. अपने घर शौचालय नहीं बनाने वाले हो सकते है चुनाव लड़ने से वंचित वर्ष 2016 में होने वाली त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के तहत पंचायती राज विभाग व राज्य निर्वाचन आयोग इस बार वैसे लोगों को पंचायत स्तरीय चुनावों के लिए जिला परिषद, मुखिया, सरपंच, बीडीसी, वार्ड सदस्य, पंच आदि पदों पर चुनाव लड़ने से पूर्व अपने धर में शौचालय बनवाने की अनिवार्यता करने जा रही है. वैसे ग्रामीण जो अपने घरों पर शौचालय नहीं बनवाते हैं. उन्हें पंचायत चुनाव लड़ने से वंचित होना पड़ सकता है. पंचायत प्रतिनिधि का नाम पदो की संख्याजिला पार्षद 47मुखिया 323सरपंच 323पंचायत समिति सदस्य 460वार्ड सदस्य 4580ग्राम कचहरी पंच 4580कुल पद 10313मतदाता सूची का विखंडन – 5 दिसंबर तक जिले में वार्ड वार मतदाता सूची विखंड का कार्य 5 दिसंबर तक चलेगा. जबकि आयोग स्तर पर राज्य निर्वाचन आयोग स्तर पर जांच का कार्यक्रम 18 दिसंबर से 23 दिसंबर तक व मतदाता सूची के प्रकाशन का कार्य विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों व जिला परिषद में 28 दिसंबर से 11 जनवरी 2016 तक विभिन्न प्रखंडों में बीडीओ की देख-रेख में पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है.आरक्षण की स्थिति में परिजनों को लड़ाने की तैयारीत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान अरक्षण रोस्टर में बदलाव होने की स्थिति में खासकर सामान्य या अन्य आरक्षित सीटो से जीत कर आने वाले ज्यादातर पुरूष प्रतिनिधि अपने परिजनों यथा पत्नी, बहु या अन्य को लड़ाने की तैयारी में है. खासकर मुखिया, बीडीसी, जिला परिषद एवं सरपंच पदों पर जीतने वाले किसी भी पद के पुरूष पंचायत प्रतिनिधियों को यह चिंता सता रही है. वे अपने पंचायत में सामान्य महिला या आरक्षण होने की स्थिति में अपने परिजनों को लड़ाकर मलाइदार पदों पर अपनी पकड़ बनाये रखने के लिए प्रयासरत देखे जा रहे हैं. सरकार के स्तर पर आरक्षण रोस्टर परिवर्तन से संबंधित फाइल लंबित है. वहां से आदेश मिलने के बाद ही आरक्षण रोस्टर बनाने की दिशा में कार्य होगा. महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण देने की व्यवस्था के अलावे भी सामान्य सीटों पर लड़ने की आजादी के कारण स्वभाविक रूप से उनकी संख्या ज्यादा होगी. अभी वार्ड वार मतदाता सूची विखंडन का कार्य चल रहा है. संतोष कुमारजिला पंचायती राज पदाधिकारी, सारण
BREAKING NEWS
पंचायत चुनाव में आरक्षण रोस्टर को ले भावी प्रत्याशियों में चर्चाएं जोरों पर
पंचायत चुनाव में आरक्षण रोस्टर को ले भावी प्रत्याशियों में चर्चाएं जोरों पर नोट : खबर दोबारा भेजी गयी हैआरक्षण का रोस्टर बदले या न बदले महिला पंचायत प्रतिनिधियों की रहेगी बल्ले-बल्ले आरक्षण रोस्टर बदलने पर अपने परिजनों को चुनाव लड़ाने की तैयारी में वर्तमान पंचायत प्रतिनिधिसंवाददाता-छपरा (सदर). आगामाी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान विभिन्न […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement