जालसाजी के आरोपित सिपाही के खिलाफ प्राथमिकी फोटो : 30 सीएचपी 05, कैप्प्शन होगा : पुलिस की गिरफ्त में जालसाज पुलिस ने किया गिरफ्तार जालसाजी के सातवां मामला उजागरलिखित परीक्षा में स्कॉलर को बैठा कर परीक्षा उत्तीर्ण करने का है आरोपकई अन्य के खिलाफ भी चल रही है जांच की प्रक्रियासंवाददाता, छपरा (सारण)बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर चयन में जालसाजी करनेवाले एक और नवचयनित सिपाही को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया. उस पर लिखित परीक्षा में स्कॉलर को बैठा कर परीक्षा उत्तीर्ण करने का आरोप है. इस संबंध में प्रभारी प्रवर परिचारी ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. गिरफ्तार नवचयनित सिपाही मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के भदौरा गांव के देवानंद सिंह का पुत्र निर्मल कुमार है. दर्ज मामले में गिरफ्तार सिपाही समेत स्कॉलर नीरज कुमार को नामजद किया गया है. नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि निर्मल कुमार ने लिखित परीक्षा में स्कॉलर को बैठाया था. गुप्त सूचना के आधार पर इसकी जांच की गयी. जांच के दौरान हस्ताक्षर तथा अंगूठे के निशान में अंतर पाया गया. इसकी जांच चयन पर्षद के द्वारा की गयी. जांच में जालसाजी का खुलासा होने पर नवचयनित सिपाही को गिरफ्तार करने तथा उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश चयन पर्षद ने दिया. बताते चलें कि सिपाही चयन में जालसाजी करने के आरोप में यह सातवीं गिरफ्तारी है. इसके पहले भी छह सिपाहियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. केंद्रीय चयन पर्षद के द्वारा नवचयनित सिपाहियों में से 295 को सारण जिले में पदस्थापित किया गया है. अब भी कई नवचयनित सिपाही जांच के घेरे में हैं. संदेहास्पद नवचयनित सिपाहियों की जांच कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की प्रक्रिया चल रही है.
BREAKING NEWS
जालसाजी के आरोपित सिपाही के खिलाफ प्राथमिकी
जालसाजी के आरोपित सिपाही के खिलाफ प्राथमिकी फोटो : 30 सीएचपी 05, कैप्प्शन होगा : पुलिस की गिरफ्त में जालसाज पुलिस ने किया गिरफ्तार जालसाजी के सातवां मामला उजागरलिखित परीक्षा में स्कॉलर को बैठा कर परीक्षा उत्तीर्ण करने का है आरोपकई अन्य के खिलाफ भी चल रही है जांच की प्रक्रियासंवाददाता, छपरा (सारण)बिहार पुलिस में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement