9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

300 युवक-युवतियों को मिल रहा प्रशक्षिण

सोनपुर : कौशल विकास विभाग के केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के प्रयासों से पहली बार सोनपुर मेले में युवक-युवतियों को स्किल्ड बनाने का प्रशिक्षण शिविर चलाया जा रहा है. मंत्री श्री रूडी का यह कदम ऐतिहासिक एवं सराहनीय है. उक्त बातें मंत्री सह सांसद के स्थानीय प्रतिनिधि व संचालन समिति के सदस्य इंजीनियर सत्येंद्र […]

सोनपुर : कौशल विकास विभाग के केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के प्रयासों से पहली बार सोनपुर मेले में युवक-युवतियों को स्किल्ड बनाने का प्रशिक्षण शिविर चलाया जा रहा है. मंत्री श्री रूडी का यह कदम ऐतिहासिक एवं सराहनीय है.

उक्त बातें मंत्री सह सांसद के स्थानीय प्रतिनिधि व संचालन समिति के सदस्य इंजीनियर सत्येंद्र सिंह एवं राज्य परिषद् सदस्य राकेश कुमार सिंह ने रविवार को प्रशिक्षण शिविर सह स्टॉल का निरीक्षण करने के बाद कहीं. उन्होंने बताया कि कम्युनिटी पुलिस के माध्यम से सोनपुर मेले की व्यवस्था में लगे एसपीओ को मंत्री रूडी ने उक्त सौगात दिया है.

प्रत्येक वर्ष सैकड़ों की संख्या में नि:शुल्क योगदान करनेवाले युवक-युवतियां मेले के बाद बिछड़ जाते थे. परंतु, उक्त प्रशिक्षण के बाद जहां उनमें संपर्क स्थापित रह सकेगा, वहीं उन्हें जॉब की सुलभता होगी और वे बेकार नहीं रहेंगे. मेले में इलेक्ट्रिशियन, कम्युनिकेशन, डाटा इंट्री, हैंड सेट रिपेयर, सिक्युरिटी गार्ड, ब्यूटिशियन तथा डीटीएच आदि ट्रेडों में प्रशिक्षण चलाया जा रहा है.

इसमें 80 लड़कियां भाग ले रही हैं. संचालन समिति की सदस्यों ने स्टॉल एवं प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण करने के साथ ही व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. मौके पर हरेंद्र सिंह, अनिल सिंह, बलिराम तिवारी, वशिष्ट कुमार, राजीव मुनमुन आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें