7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटे की मौत से मां का बुरा हाल

दिघवारा : छपरा-पटना सड़क मार्ग पर सोनपुर थाने के गोविंदचक गांव के समीप शुक्रवार की देर रात सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवा बैठा 21 वर्षीय हेमंत उर्फ छोटू का शव शनिवार की दोपहर जैसे ही उसके पैतृक गांव इस्मैला पहुंचा परिजनों के बीच कोहराम मच गया. परिजन शव से लिपट दहाड़ मार कर रो […]

दिघवारा : छपरा-पटना सड़क मार्ग पर सोनपुर थाने के गोविंदचक गांव के समीप शुक्रवार की देर रात सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवा बैठा 21 वर्षीय हेमंत उर्फ छोटू का शव शनिवार की दोपहर जैसे ही उसके पैतृक गांव इस्मैला पहुंचा परिजनों के बीच कोहराम मच गया. परिजन शव से लिपट दहाड़ मार कर रो रहे थे.

जवान बेटे के असामयिक मौत पर दादा सूर्यकांत सिंह, पिता संजय सिंह, मां मनोरमा देवी तथा सोनु व मोनू सिंह का रोते-रोते बुरा हाल था.बेटे के गम में मां का बुरा हालबेटे हेमंत की असामयिक मौत से मां मनोरमा देवी का बुरा हाल है. रोते-रोते बारबार वह शुक्रवार की रात की घटना की चर्चा कर रही थीं. बेटे के साथ हाजीपुर से मार्केटिंग कर बाइक पर घर लौट रही मां को क्या पता था कि बेटा रास्ते में ही सदा के लिए साथ छोड़ जायेगा.

तीन भाइयों में छोटा था हेमंतगांववालों के अनुसार हेमंत अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था व गांव में ही रह कर पढ़ाई करता था तथा मृदुल भाषी व व्यावहारिक था. वहीं, उसके दोनों बड़े भाई सोनू व मोनू दिल्ली में निजी कंपनी में काम करते हैं. हेमंत ही घर पर रहकर परिजनों का देखभाल करता था. पिता संजय सिंह गांव के पास ही प्राइवेट स्कूल में शिक्षक हैं.

वहीं, दादा गोगल सिंह डाक विभाग के सेवानिवृत कर्मचारी हैं. इस्मैला घाट पर हुआ अंतिम संस्कारसैकड़ों चाहनेवालों के बीच हेमंत का अंतिम संस्कार इस्मैला के गंगा घाट पर कर दिया गया. गांववालों की जुबान पर परिवार की बदकिस्मती की चर्चा सुनाई पड़ी. हर कोई यही कहता दिखा कि जवान बेटे की मौत के रूप में परिवार पर विपत्ति टूटी है.

उधर, दिन भर मृतक के घर सांत्वना देनेवाले लोगों की भीड़ लगी रही.शुक्रवार को हुईं तीन दुर्घटनाएं, दो मरे, दो घायलदिघवारा. बीते शुक्रवार को दिघवारा, दरियापुर व सोनपुर थाना क्षेत्रों में हुई तीन सड़क दुर्घटनाओं में कई परिवारों की खुशियां छिन गयीं. इन दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत ने परिजनों को हिला कर रख दिया.

दिघवारा थाने के छत्तर छपरा गांव के सुकेश राय का चार वर्षीय बेटा नन्हे की मौत बस की चपेट में आ जाने से हो गयी. वहीं, सोनपुर थाने के गोविंदचक के समीप बालू लदा ट्रक ने बाइक सवार हेमंत को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी.

मां मनोरमा देवी किस्मत से बाल-बाल बच गयीं. वहीं, दरियापुर थाने के मानपुर के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर के पलानी में घुस जाने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. इस तरह से शुक्रवार को हुई तीन सड़क दुर्घटनाओं ने कई परिवारों की खुशियां छिन ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें