तरैया : प्यार में धोखा खायी एक महिला शमीमा अपने बच्चे के साथ बेवफा पति की तलाश में रविवार को तरैया पहुंची. वह कोलकाता के हरदारा थाना क्षेत्र के मो. हफीज की पुत्री है.
शमीमा खातून ने अपने धोखेबाज पति की खोजबीन कर तरैया थाने में न्याय की फरियाद की है. शमीमा ने पुलिस पदाधिकारियों से आपबीती सुनाया. बकौल शमीमा तरैया थाना क्षेत्र के रशीदपुर गांव निवासी मैनुद्दीन खां के पुत्र अमिनुद्दीन खां कोलकाता स्थित वोडाफोन कॉल सेंटर में काम करता था. वह हरदारा इलाके में ही किराये के मकान में रहता था.
दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग के बाद 2008 में दोनों ने निकाह कर लिया तथा साथ-साथ रहने लगे. शमीमा के गर्भवती होने के बाद उसका पति अमिनुद्दीन पत्नी को चकमा देकर फरार हो गया. शमीना ने 2009 में पुत्र को जन्म दिया.
शमीमा के साथ उसका 6 वर्षीय पुत्र अमरान अली खां भी तरैया थाने में अपनी मां के साथ पहुंचा. शमीमा ने कहा कि 6 साल से पति को ढूंढ रही है.
पुलिस उक्त महिला को लेकर जांच करने रसीदपुर गांव पहुंची और मामले की तहकीकात की. दारोगा ललन कुमार ने बताया कि आरोपित इस वक्त विदेश में रहता है. उसके परिजन कोलाकात में ही रहते हैं. इसलिए मामला स्पष्ट नहीं हो रहा है.शमीमा ने कोलकाता के हरदारा थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है.