दरियापुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के समसपूरा से पुलिस ने एक स्कूटी पर लदी 60 लीटर देसी शराब बरामद की है. पुलिस को किसी ने गुप्त रूप से दी थी कि एक धंधेबाज देसी शराब लेकर स्कूटी से उसे सप्लाई करने जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम समसपूरा गांव पहुंच गयी. पुलिस की गाड़ी को जैसे ही शराब धंधेबाज देखा कि वह स्कूटी को छोड़ कर फरार हो गया. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की. लेकिन वह पकड़ में नहीं आ सका. इसके बाद पुलिस ने स्कूटी की जांच की. जांच के क्रम में स्कूटी पर बोरे में रखी 90 लीटर देसी शराब बरामद हुई. इसके बाद पुलिस ने स्कूटी को जप्त कर लिया. पुलिस स्कूटी के मालिक व फरार धंधेबाज की पहचान में लग गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

