बिहार के विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने अमनौर व मशरक में कीं सभाएंलालू प्रसाद अपने परिवार के अलावा किसी का हित नहीं चाहतेनोट. फोटो नंबर 19 सीएचपी 15 है. कैप्सन होगा- अमनौर के सभा में उपस्थित उपेंद्र, मनोज व अन्य संवाददाता, अमनौर/मशरकजब तक बिहार का विकास नहीं होगा, तब तक देश का विकास संभव नहीं है. पटना की सरकार, जो 15 साल व 10 साल में आपके साथ न्याय नहीं कर पायी, उस सरकार को उखाड़ फेंकिए. उक्त बातें केंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहीं. वहीं, सिने स्टार व भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने अमनौर के पैगा बाजार में भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा के पक्ष में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लालू प्रसाद अपने परिवार के अलावा किसी का हित नहीं चाहते. बिहार की विकास की चिंता होती, तो 15 साल के शासनकाल में जंगलराज से भी बदतर स्थिति नहीं रहती. सुंदर एवं विकसित बिहार बनाने के लिए एनडीए की सरकार बनाएं. उक्त मौके पर भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, राजेश सिंह कश्यप, महेश प्रसाद सिंह, मंजू सिंह, सुदीश सिंह, निरंजन शर्मा, प्रमोद कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित थे. सभा की अध्यक्षता रालोसपा के जिलाध्यक्ष अशोक कुशवाहा नघ्की. मशरक संवाददाता के अनुसार, प्रखंड के गोदना स्टेडियम में भाजपा प्रत्याशी तारकेश्वर सिंह के पक्ष में सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि लालू-नीतीश बिहार को र्गत में लेकर चले गये हैं. भाजपा की सरकार बनी, तो बिहार का चहुंमुखी विकास होगा. वहीं, गायक सह सांसद मनोज तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार का विकास करना नरेंद्र मोदी का सपना है. लाल किले से नरेंद्र मोदी ने कहा था कि बिहार के विकास के बिना देश का विकास अधूरा है. सभा को प्रत्याशी तारकेश्वर सिंह, रालोसपा के शौकत अली अंसारी, अशोक कुशवाहा, राजीव रंजन, ललन मांझी, अजय यादव ने अपने संबोधन में भाजपा की विजयी बनाने की अपील की.
लेटेस्ट वीडियो
बिहार के विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं
बिहार के विकास के बिना देश का विकास संभव नहीं केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने अमनौर व मशरक में कीं सभाएंलालू प्रसाद अपने परिवार के अलावा किसी का हित नहीं चाहतेनोट. फोटो नंबर 19 सीएचपी 15 है. कैप्सन होगा- अमनौर के सभा में उपस्थित उपेंद्र, मनोज व अन्य संवाददाता, अमनौर/मशरकजब तक बिहार का विकास […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
