छपरा. पुलिस अधीक्षक के निर्देश के आलोक में असमाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों, शराब के मामले में विशेष छापेमारी अभियान में 55 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें शराब कारोबार के मामले में पांच, शराब सेवन में 18, वारंट में 25, हत्या के प्रयास में दो, चोरी में दो, खनन में एक तथा दो अन्य मामले में गिरफ्तार किये गये है. वहीं 24 घंटे के विशेष छापेमारी अभियान में 55 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 238 वारंट, 190 सम्मन, 24 इश्तेहार तथा चार कुर्की का निष्पादन किया गया है. वहीं अपराध नियंत्रण व यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से 153 वाहनों से तीन लाख 44 हजार 500 रुपये जुर्माना की राशि वसूली गयी है तथा 40 लीटर देसी शराब, 855.36 लीटर विदेशी चार अपहृता, एक बाइक, दो मोबाइल, एक ट्रक व दो ट्रक स्टोन चिप्स बरामद किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

