13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chhapra News : गृहरक्षकों के 690 पद के लिए आये 35 हजार आवेदन, रोस्टर जारी

Chhapra News : गृह रक्षा वाहिनी व अग्निशमन सेवाएं, बिहार के महानिदेशक सह महासमादेष्टा द्वारा गृह रक्षकों के नामांकन के लिए रिक्ति का रोस्टर जारी कर दिया गया है.

छपरा. गृह रक्षा वाहिनी व अग्निशमन सेवाएं, बिहार के महानिदेशक सह महासमादेष्टा द्वारा गृह रक्षकों के नामांकन के लिए रिक्ति का रोस्टर जारी कर दिया गया है. सारण जिला अंतर्गत 690 पदों पर स्वच्छ नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है, जिसे सारण प्रमंडल आयुक्त द्वारा अनुमोदन प्राप्त हो चुका है. जारी रोस्टर के अनुसार, कुल 690 रिक्त पदों में 276 पद सामान्य वर्ग, 110 अनुसूचित जाति, सात अनुसूचित जनजाति, 124 अत्यंत पिछड़ा वर्ग, 83 पिछड़ा वर्ग, 21 पिछड़ा वर्ग की महिलाओं एवं 69 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षित हैं. प्रत्येक आरक्षित कोटि में महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण लागू होगा. इन रिक्तियों के विरुद्ध गृह रक्षकों के नामांकन हेतु लगभग 35 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं. चयन प्रक्रिया को पारदर्शी एवं निष्पक्ष बनाए रखने के लिए प्रशासन द्वारा कई कदम उठाये गये हैं.

फिजिकल टेस्ट में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल

सभी अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता की जांच जेपी विश्वविद्यालय, छपरा के मैदान में की जायेगी. जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि फिजिकल फिटनेस परीक्षण में अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग किया जायेगा. अभ्यर्थियों को यूएचएफ आरएफआइडी चिपयुक्त जैकेट पहनाया जायेगा, जिससे रेस की टाइमिंग बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के स्वत: रिकॉर्ड होगी. शारीरिक दक्षता परीक्षण में बायोमैट्रिक सत्यापन, फोटो कैप्चर, सीसीटीवी निगरानी, डिजिटल फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट मशीन द्वारा ऊंचाई व सीने की माप, लेजर बेस्ड लॉन्ग जंप और शॉटपुट माप प्रणाली का उपयोग किया जायेगा. जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि समस्त मापदंड डिजिटल माध्यम से सुनिश्चित किये जायेंगे, ताकि किसी भी तरह का मानवीय हस्तक्षेप न हो.

मेडिकल परीक्षण के लिए कोषांग का गठन

परीक्षण स्थल पर समुचित प्रबंध हेतु अपर समाहर्त्ता की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है, जिसमें संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंता एवं जिला खेल पदाधिकारी शामिल हैं. वहीं, मेडिकल परीक्षण, बायोमेट्रिक जांच, वीडियोग्राफी एवं सीसीटीवी व्यवस्था हेतु शारीरिक जांच कोषांग का गठन किया गया है. परीक्षा के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर एवं वरीय जिला समादेष्टा जिम्मेदार होंगे. इस क्रम में नगर आयुक्त, जिला कल्याण पदाधिकारी सहित सभी संबंधित पदाधिकारी बैठक में उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel