14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जीवाड़े को ले गैस एजेंसी हुई सील, चार हिरासत में

बड़हरिया : पुलिस ने थाना क्षेत्र के ज्ञानी मोड़ स्थित एचपी गैस एजेंसी को फर्जीवाड़ा के आरोप में बुधवार को सील कर दिया.एचपी गैस सीवान के अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर खालिद हुसैन व एचपी के एरिया सेल्स मैनेजर चैतन्य कुमार की शिकायत पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के ज्ञानी मोड़ स्थित एचपी गैस सेंटर को सील कर […]

बड़हरिया : पुलिस ने थाना क्षेत्र के ज्ञानी मोड़ स्थित एचपी गैस एजेंसी को फर्जीवाड़ा के आरोप में बुधवार को सील कर दिया.एचपी गैस सीवान के अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर खालिद हुसैन व एचपी के एरिया सेल्स मैनेजर चैतन्य कुमार की शिकायत पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के ज्ञानी मोड़ स्थित एचपी गैस सेंटर को सील कर दिया.

साथ ही पुलिस ने इस गैस एजेंसी के कार्यरत चार कमियों को भी हिरासत में ले लिया. विदित हो कि ज्ञानीमोड़ के ज्ञानीमोड़ -मीरगंज मुख्यमार्ग में स्थित एचपी गैस एजेंसी द्वारा पहले दो-दो सौ रुपये लेकर कुछ उपभोक्ताओं को गैस दिया गया. जब खूब प्रचार-प्रसार हो गया तो एजेंसी संचालक उपभोक्ताओं से गैस देने के नाम पर रुपये वसूलने लगा.
ग्रामीणों के अनुसार विश्वास जमाने के लिए गैस एजेंसी द्वारा उस इलाके के दर्जनों गांवों में गैस सिलिंडर व चूल्हा उपलब्ध करा दिया गया. साथ ही लाउडस्पीकर से इलाके में जोर शोर से प्रचार प्रसार भी किया गया. स्थानीय ग्रामीणों की माने तो करीब छह महीने से संचालित इस गोरख धंधे में गैस एजेंसी के संचालक ने लाखों रुपये वसूल लिया है.
ऑथराइज्ड डिस्ट्रीब्यूटर की शिकायत पर एएसआइ संतोष कुमार ने ज्ञानी मोड़ एजेंसी में छापेमारी कर लैपटॉप, बही खाता, 11 एचपी व इंडेन गैस सिलिंडर, चूल्हा, सैकड़ोंं कनेक्शन के कागजात सहित अन्य सामग्रियों को अपने कब्जे में ले लिया और गैस एजेंसी को सील कर दिया.
इस मौके पर उपभोक्ता मृत्युंजय कुमार सिंह, रियाजुद्दीन, अजय पाठक, गोविंदा मिश्र, अनिता देवी सहित सैकड़ों उपभोक्ताओं ने बताया कि किसी उपभोक्ता से 12 सौ तो किसी से 44 सौ रुपये जमा करा लिए गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें