23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छपरा जंक्शन से थावे के बीच ट्रेनों के नहीं चलने से हो रही है परेशानी

छपरा : छपरा जंक्शन व थावे के बीच ट्रेनों का परिचालन नहीं होने से यात्रियों को काफी परेशानी होती है. अभी थावे-छपरा रेलखंड पर परिचालन कचहरी स्टेशन तक ही होता है. इसका प्रमुख कारण जंक्शन को अपलाइन से नहीं जोड़ा जाना है. इस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यदि […]

छपरा : छपरा जंक्शन व थावे के बीच ट्रेनों का परिचालन नहीं होने से यात्रियों को काफी परेशानी होती है. अभी थावे-छपरा रेलखंड पर परिचालन कचहरी स्टेशन तक ही होता है. इसका प्रमुख कारण जंक्शन को अपलाइन से नहीं जोड़ा जाना है.

इस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यदि मेन लाइन से अप लाइन को जोड़ दिया जाये तो खैरा, मशरख, दिघवा दुबौली, गोपालगंज होते हुए थावे का सफर आसान हो जायेगा. वहीं परिचालन थावे रेल खंड पर अगर शुरू हो जाता है तो शहरों के विकास के साथ रेल राजस्व में भी बढ़ोतरी हो जायेगी.
विदित हो कि छपरा जंक्शन पर ट्रेनों के आगमन के बाद सेंटिंग व प्लेटफॉर्म पर घंटों रोककर रखा जाता है. यदि कुछ ट्रेनों को उसी समय में थावे रेलखंड से चलाया जायेगा तो यात्रियों को काफी सहूलियत भी होगी. छपरा कचहरी से छपरा जंक्शन को अपलाइन से जोड़ दिया जाये तो ट्रेनों को घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा. फिलहाल थावे जाने के लिए दोपहर में एक ट्रेन ही चलती है.
वहीं सप्ताह में तीन दिन शाम में लखनऊ के लिए भी ट्रेन चलायी जाती है. यदि इस बीच लोगों को जाना हो तो वह सड़क के रास्ते ही जाने को मजबूर होते हैं. कुछ लोगों का कहना है कि थावे से आनेवाली ट्रेन को रात में कचहरी स्टेशन तक ही रोक दिया जाता है, जिससे छपरा जंक्शन से ट्रेन पकड़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है.
रात के समय जहां ऑटो वाले मनमाना पैसा वसूलते हैं. वहीं रिक्शा वाले तो जंक्शन पहुंचाने से भी डरते हैं. स्टेशन डायरेक्टर संजय कुमार शर्मा ने बताया कि जिस प्रकार डाउन लाइन से छपरा कचहरी जुड़ी हुई है. वैसे ही अगर अप लाइन से जुड़ जाये तो लोगों के सफर करने में सहूलियत होगी.
रेलवे के अधिकारियों ने किया जंक्शन का निरीक्षण
छपरा. पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर मंगलवार को गोरखपुर सीआइबी के एएससी नरेंद्र कुमार नई दिल्ली से सहरसा जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस से पहुंचे. इसके बाद वह बरौनी गोंदिया से एस्कॉर्ट पार्टी के साथ वाराणसी के लिए रवाना हो गये. विदित हो कि मुजफ्फरपुर में सेना भर्ती को लेकर आये दिन ट्रेनों के परिचालन को चेन पुलिंग करके परीक्षार्थियों द्वारा अवरुद्ध कर दिया जाता है. इस कारण आम यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.
इसी के मद्देनजर आरपीएफ हेड क्वार्टर के दो प्रभारी प्रणय कुमार व नेता राम भी बरौनी गोंदिया से वाराणसी तक कैंप करते हुए चेन पुलिंग रोकने को लेकर दल बल के साथ रवाना हुए. इस दौरान छपरा जंक्शन पर सीआइबी के प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार, जय सिंह यादव, आरपीएफ सह प्रभारी अनिल कुमार, धर्मेंद्र कुमार मिश्र, हौसला प्रसाद आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें