छपरा : बिहारमें छपरा के दरियापुरमें स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुर जैंती व सेमरहियां के बीच बाइक सवार अपराधियों ने कट्टे के बल पर सीएसपी संचालक से एक लाख सैंतीस हजार रुपये, लैपटॉप, मोबाइल व अन्य सामान लूट लिए. घटना बुधवार की देर शाम की है. जानकारी के अनुसार भलवाहिया के अमिताभ कुमार खानपुर खजौता में फिनो बैंक का सीएसपी चलाते हैं. वहीं पर उनका सुधा का बूथ भी है. बुधवार की देर शाम वे सीएसपी बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे. वे रामपुर जैती व सेमरहियां के बीच सड़क पुलिया के पास जैसे पहुंचे कि पहले से वहां बाइक खड़ी कर घात लगाये तीन की संख्या में अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और डराने के लिए फायरिंग कर दी. जब संचालक भागने की कोशिश करने लगे तो अपराधियों ने दूसरी फायरिंग की.
इसके बाद वे डर गये. फिर अपराधियों ने उनका बैग ले लिया ओर अभी आराम से फरार हो गये. बैग में ही रुपये, लैपटॉप व अन्य सामान रखे हुए हुए थे. घटना के बाद संचालक थाना पहुंचे और आपबीती सुनायी. इस संबंध में संचालक ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना की सूचना मिलते ही सोनपुर डीएसपी अतानु दत्ता ने घटनास्थल पर पहुंच जांच किया.