दाउदपुर(सारण) : कोहरा गांव में मंगलवार रात आयी बरात का जश्न अचानक मातम में बदल गया. विवाह समारोह के दौरान छत की रेलिंग गिर जाने से दुल्हन के भाई की मौत हो गयी. वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये.
गांव में बड़े उत्साह के साथ बरात की आवभगत में कन्या पक्ष के लोग लगे थे. रात में बरात लगने के बाद अन्य रस्म की तैयारी चल रही थी. बराती और साराती दोनों आंगन में भरे थे. तभी छत की रेलिंग अचानक टूटकर धराशायी हो गयी. जिसके दौरान तीन युवक रेलिंग के साथ नीचे गिरे.
जहां एक युवक की मौत घटना स्थल पर हो गयी. घटना के बाद मांगलिक परिसर व परिजनों में कोहराम और हड़कंप मच गया. बराती भय का माहौल देख रात में ही भाग खड़े हुए. मृतक युवक कन्या का भाई रुपेश था. कोहरा गांव निवासी मनोज साह की बेटी रेखा की बरात बेतिया के बैरिया थाना क्षेत्र के तिगरहियां गांव निवासी राजाराम साह के यहां से आयी थी. द्वार-पूजा की रस्म हो गयी.
कन्या के घर वैवाहिक रस्म को संपन्न कराने के लिए मकान के छत पर बने मड़वा में कन्या-परीक्षण के लिए जनवासे से पहुंचे. वैवाहिक विधि शुरू हुई. रेलिंग के किनारे भी महिला-पुरुष खड़े थे. अचानक भीड़ होते ही बराती और सराती में धक्का-मुक्की हो गयी, जिससे छत के ऊपर बनी पांच इंच की रेलिंग टूट कर गिर पड़ी.