छपरा : छात्र संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में एआइएसएफ, एसएफआइ, जन अधिकार छात्र परिषद, छात्र राजद, आइसा व छात्र रालोसपा ने शहर में आक्रोश मार्च निकाल केंद्र व बिहार सरकार के प्रति रोष प्रकट किया. जेएनयू विश्वविद्यालय में छात्रों पर की गयी लाठीचार्ज व जयप्रकाश विश्वविद्यालय में सीट खाली रहने के बाद भी नामांकन नहीं होने से छात्र काफी आक्रोशित थे.
Advertisement
छात्र संघर्ष मोर्चा ने निकाला आक्रोश मार्च
छपरा : छात्र संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में एआइएसएफ, एसएफआइ, जन अधिकार छात्र परिषद, छात्र राजद, आइसा व छात्र रालोसपा ने शहर में आक्रोश मार्च निकाल केंद्र व बिहार सरकार के प्रति रोष प्रकट किया. जेएनयू विश्वविद्यालय में छात्रों पर की गयी लाठीचार्ज व जयप्रकाश विश्वविद्यालय में सीट खाली रहने के बाद भी नामांकन नहीं […]
छात्र नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार देश के शिक्षण संस्थानों सहित सभी सरकारी संस्थानों को पूंजीपतियों के हाथों बेच कर बर्बाद कर देना चाहती है. जेएनयू के शांतिपूर्वक सांसद मार्च कर रहे छात्रों पर किये गये हमले की जितनी घोर निंदा की जाये कम है. यह लड़ाई केंद्र व बिहार राज्य सरकार दोनों से है. जेपीयू में नामांकन, त्रुटि रहित परीक्षा परिणाम के लिए छात्र दर-दर भटकने को मजबूर हैं.
आक्रोश मार्च में एआइएसएफ के राज्य उपाध्यक्ष राहुल कुमार यादव, राज्य पार्षद अमित नयन, जन अधिकार छात्र परिषद के जेपी विश्वविद्यालय अध्यक्ष पवन गुप्ता, जिला अध्यक्ष अभिषेक विद्यार्थी, सद्दाब अहमद मजहरी, रूपेश कुमार, छात्र राजद के अमर कुमार, रालोसपा के जिला उपाध्यक्ष गुलशन कुमार, आइसा के जिला सचिव अनुज दास, जिला अध्यक्ष अभिषेक विद्यार्थी, वासु कुमार, राहुल सिंह, सुधीर कुमार, आनंद यादव, रंजीत कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement