छपरा. जिले में अपराध नियंत्रण और शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से अप्रैल माह में चलाये गये विशेष अभियान के तहत विभिन्न थाना अंतर्गत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर कुल 1350 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. इस संदर्भ में एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि हत्या के 10, हत्या के प्रयास में 94, दहेज हत्या के 7, लूट के 14, डकैती के एक, आर्म्स एक्ट में 18, अपहरण के 21, पॉक्सो एक्ट में तीन, दुष्कर्म के एज, एससी,एसटी एक्ट में 14, पुलिस पर हमला के 26, साम्प्रदायिक कांड में एक, दहेज प्रथा अधिनियम में एक, आईटी एक्ट में तीन, अन्य विशेष मामलों में 121, चोरी में छह, छिनतई में एक, खनन में पांच, मद्य निषेध के 598, वारंट से संबंधित 389 तथा अन्य मामलों में 16 अभियुक्त शामिल हैं. जबकि कुल 1306 लंबित वारंट और 105 कुर्की मामलों का निष्पादन भी किया गया.शराबबंदी अभियान के तहत पुलिस ने 7064 लीटर देशी,विदेशी,स्ट्रिट शराब को भी जब्त किया है. वही 64 देशी शराब भट्टियों को ध्वस्त कर लगभग 46,000 लीटर अर्धनिर्मित शराब नष्ट की गयी. जब्त अन्य सामग्री में देशी कट्टा, पिस्टल (15), कारतूस (52), मोबाइल (53), लैपटॉप (7), मोटरसाइकिल,स्कूटी, स्कूटर (56), चार पहिया वाहन (14), बालू लदे ट्रक (15), नगद राशि 1,37,750, और अन्य आपराधिक उपकरण शामिल हैं. वही इस अभियान के दौरान 76.77 लाख जुर्माना राशि भी वसूल की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

