28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीजे पर पूरी तरह से रहेगी पाबंदी

दिघवारा : दुर्गापूजा को लेकर थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक सीओ प्रवीण कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में की गयी, जिसमें क्षेत्र की विभिन्न पूजा समितियों के सदस्य तथा प्रबुद्ध लोगों ने हिस्सा लिया. इस बैठक में शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गापूजा के आयोजन पर चर्चा हुई. बैठक में सभी पूजा कमेटियों को […]

दिघवारा : दुर्गापूजा को लेकर थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक सीओ प्रवीण कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में की गयी, जिसमें क्षेत्र की विभिन्न पूजा समितियों के सदस्य तथा प्रबुद्ध लोगों ने हिस्सा लिया. इस बैठक में शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गापूजा के आयोजन पर चर्चा हुई.

बैठक में सभी पूजा कमेटियों को लाइसेंस अनिवार्य रूप से लेने, पूजा पंडालों में विद्युत कनेक्शन लेने, सीसीटीवी कैमरा लगवाने व पूजा के दौरान शांति बनाये रखने तथा किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की बात कही गयी. सीओ ने बताया कि जिले से मिले निर्देश के अनुसार पूजा के दौरान डीजे बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा.
इसके लिए अलग से थानाध्यक्ष को स्थानीय डीजे संचालक के साथ बैठक करने का निर्देश दिया गया, वहीं सभी पूजा पंडालों में विभाग से कनेक्शन लेने के बाद ही बिजली का उपयोग करने का निर्देश दिया गया.
साथ ही सभी पूजा समितियों को शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कम-से-कम 15 युवकों की कमेटी बनाने का निर्देश दिया गया तथा चयनित सभी युवाओं को पहचानपत्र उपलब्ध हो इसके लिए थाने में फोटो जमा कर परिचयपत्र बनवाने की बात कही गयी.
मूर्ति विसर्जन से संबंधित रूट चार्ट बनाकर प्रशासन को देने का िनर्देश
शांति समिति की बैठक में सभी पूजा कमेटियों को मूर्ति विसर्जन से संबंधित रूट चार्ट स्थानीय प्रशासन को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.
बैठक में प्रमुख प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष मिहिर कुमार चिकित्सा प्रभारी डॉ राजकुमार सिन्हा, अजित सिंह, ओमप्रकाश सिंह, आफताब आलम, महेश स्वर्णकार, मो अब्दुल्ला, एजाज खां, ब्रजेश सिंह, रवींद्र सिंह, अश्विनी पांडेय, विनोद सरपंच, सबस्टेशन के जेइ संजय कुमार रमण, नगर पंचायत के कनीय अभियंता रविरंजन गिरि, मंसूर आलम, डॉ मन्नान अंसारी, सुभाष राय, नीलू तिवारी समेत कई प्रबुद्ध लोग शामिल थे.
अमनौर बाजार ठाकुरबाड़ी में विराजमान होंगी मां दुर्गा
अमनौर : मां दुर्गा की भव्य व विशाल मूर्ति की पहचान के लिए जाना जाने वाला अमनौर ठाकुरबाड़ी स्थित जनता मेले की तैयारियां जोड़-शोर से शुरू हुईं. अमनौर बाजार स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर के प्रांगण में आजादी से पूर्व से दुर्गापूजा पर आयोजित होनेवाले जनता मेले में श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित भीड़ जुटती है.
विशाल एवं सुंदर प्रतिमा को देखने के लिए दूर-दूर से हजारों की संख्या में महिलाएं व पुरुष श्रद्धालु बच्चों के साथ आते हैं. आठ दिनों तक चलने वाले इस मेले में लोगों के मनोरंजन के लिए देवी जागरण व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.
पूरे मंदिर परिसर से लेकर अमनौर बाजार की मुख्य सड़कें हाइमास्क लाइट व एलइडी लाइट से चकाचौंध रहेंगी. वहीं पूजा के पंडाल में महाप्रसाद की उत्तम व्यवस्था की जायेगी. जनता मेला कमेटी के अध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि इस बार मां दुर्गा की प्रतिमा को अलग थीम दिया जायेगा और भव्य व विशाल बनाया जायेगा.
वहीं श्रद्धालु भक्तों के मनोरंजन के लिए भी खास इंतजाम किये गये हैं. लगातार आठ दिन देवी जागरण व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किये जाने की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इस बार पूजा को भव्य व विशाल बनाने के लिए मेले के सचिव प्रीतम गुप्ता, उपाध्यक्ष गोपाल जी प्रसाद, उपसचिव सचिन गुप्ता, कोषाध्यक्ष विकास कुमार जायसवाल सहित अन्य कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें