सोनपुर : राहर दियारा चौक पर बाइक सवार दो अपराधियों ने कुरियर कर्मचारी से हथियार के बल पर छह हजार नकद एवं सामान से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गये. घटना गुरुवार की दोपहर 12 बजे के आसपास की बतायी जा रही है. विरोध करने पर रिवाॅल्वर के बट से मार कर सिर फोड़ दिया. इस कारण कुरियर कर्मचारी खून से लथपथ हो गया.
Advertisement
हथियार का भय दिखा कुरियर कर्मी को घायल कर लूटा
सोनपुर : राहर दियारा चौक पर बाइक सवार दो अपराधियों ने कुरियर कर्मचारी से हथियार के बल पर छह हजार नकद एवं सामान से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गये. घटना गुरुवार की दोपहर 12 बजे के आसपास की बतायी जा रही है. विरोध करने पर रिवाॅल्वर के बट से मार कर सिर […]
घायल अवस्था में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल सोनपुर लाया गया. वहां स्थानीय पुलिस ने घायल कुरियर कर्मचारी का बयान लिया. मिली जानकारी के अनुसार घायल कुरियर कर्मचारी मोहम्मद शमीम, पिता मोहम्मद नवी जान वैशाली जिले के क़ुतुपुर डुमरी का रहने वाला है. घायल कर्मचारी ने बताया कि हाजीपुर से कुरियर कंपनी से सामान लेकर राहर दियारा चौक पर मोबाइल दुकानदार चंदन कुमार के दुकानदार को सामान देकर चार सौ रुपये लेकर खड़ा था. इसी बीच एक बाइक पर सवार दो युवकों ने आकर रिवॉल्वर का भय दिखा लूटपाट की. बयान लेने वाले पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि कुरियर कर्मी के द्वारा दो अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध लूट की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना की जांचकर जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement