जिप अध्यक्ष मीना अरुण के भतीजे पर हुई कार्रवाई
कार्रवाई की जद में आया जिप अध्यक्ष का पैतृक घर
छपरा (सारण) : पुलिस ने एसआइटी के दारोगा व सिपाही हत्याकांड के आरोपित जिप अध्यक्ष मीना अरुण के भतीजा सुबोध कुमार सिंह के मढ़ौरा स्टेशन रोड स्थित घर में गुरुवार को कुर्की-जब्ती की. कुर्की-जब्ती की कार्रवाई देर शाम शाम तक चलती रही. स्टेशन रोड स्थित जिप अध्यक्ष के घर की दोनों तरफ के रास्ते पर पुलिस ने सामान्य आवाजाही को रोक दिया और घर के भीतर से सभी सामान को जब्त कर लिया़ जेसीबी और ग्रिल कटर मशीन से घर के दरवाजे व खिड़िकयों को उखाड़ा गया.
छपरा (सारण) : दारोगा व सिपाही हत्याकांड में जेल में बंद जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण की ओर से उनके वकील ने नियमित जमानत याचिका दाखिल की है. गुरुवार को आरोपित के अधिवक्ता ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नूर सुल्ताना के कोर्ट में याचिका को दाखिल किया.
इस पर शुक्रवार को सुनवाई की जायेगी. गौरतलब है कि 20 अगस्त की शाम अपराधियों ने एसआइटी की टीम पर हमला कर दिया था और वाहन पर सवार टीम के दारोगा मिथिलेश कुमार साह और सिपाही फारुख आलम को मौत के घाट उतार दिया था. इस मामले में तीन की िगरफ्तारी हो चुकी है.