छपरा : मढ़ौरा में 20 अगस्त को हुए एसआइटी के दारोगा व सिपाही की हत्याकांड की मुख्य आरोपित जिला पर्षद अध्यक्ष मीना अरुण को सोमवार की दोपहर 12:20 में सारण पुलिस ने शहर के नगरपालिका चौक से गिरफ्तार कर लिया. जिला पर्षद अध्यक्ष अपने कुछ समर्थकों के साथ नगरपालिका चौक से 12 बजे न्यायालय में आत्मसमर्पण करने जा रही थीं. इसी बीच पुलिस को इस बात की जानकारी मिली.
Advertisement
गिरफ्तारी के बाद चार घंटों तक पूछताछ करती रही पुलिस
छपरा : मढ़ौरा में 20 अगस्त को हुए एसआइटी के दारोगा व सिपाही की हत्याकांड की मुख्य आरोपित जिला पर्षद अध्यक्ष मीना अरुण को सोमवार की दोपहर 12:20 में सारण पुलिस ने शहर के नगरपालिका चौक से गिरफ्तार कर लिया. जिला पर्षद अध्यक्ष अपने कुछ समर्थकों के साथ नगरपालिका चौक से 12 बजे न्यायालय में […]
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए न्यायालय जाने से पूर्व ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया. कुछ देर के लिए वह जिला पर्षद कार्यालय भी पहुंचीं, जहां से पुलिस ने उन्हें गाड़ी में बैठाकर पूछताछ के लिए नगर थाना लाया. यहां करीब चार घंटों तक एसपी हरकिशोर राय की उपस्थिति में उनसे सघन पूछताछ की गयी.
दोपहर करीब 2:30 में एसपी नगर थाना कार्यालय कक्ष से बाहर आये और गिरफ्तारी के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. एसपी ने बताया कि मुख्य अभियुक्त अपने समर्थकों के साथ गुप्त रूप से न्यायालय में आत्मसमर्पण करने जा रही थीं इसी बीच पुलिस को सूचना मिली और पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि हत्याकांड के अन्य अभियुक्त सुबोध कुमार सिंह व अन्य नामजदों की गिरफ्तारी भी जल्द ही कर ली जायेगी.
उन्होंने बताया कि सभी आरोपितों के घर पर पूर्व में नोटिस चिपकाया गया था. वहीं सोमवार को छपरा व्यवहार न्यायालय में पुलिस के द्वारा कुर्की करने के लिए आवेदन दिया जाना था. इसी दौरान आरोपित जिला पर्षद अध्यक्ष व अभिषेक ने कोर्ट में आत्मसमर्पण करने का निर्णय लिया. हालांकि मीना अरुण को पुलिस ने आत्मसमर्पण करने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया है.
एक अन्य आरोपित ने किया न्यायालय में आत्मसमर्पण : हत्याकांड के एक अन्य आरोपित अभिषेक कुमार सिंह ने पुलिस को चकमा देकर छपरा व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया.
पुलिस का पूरा ध्यान मीना अरुण की गिरफ्तारी में ही लगा रहा जिसका फायदा उठाकर अभिषेक ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नूर सुल्ताना के समक्ष आत्मसमर्पण किया. उसे सात सितंबर तक के लिये न्यायिक हिरासत में छपरा मंडलकारा भेजने का आदेश दिया गया है.
सारण के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने कहा कि गिरफ्तार जिला पर्षद अध्यक्ष से सघन पूछताछ की जा रही है. वहीं जिला पर्षद अध्यक्ष के पति व यूपी के बलिया मंडल कारा में पूर्व में हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में सजा काट रहे अरुण कुमार सिंह को भी रिमांड पर लिया जायेगा.
जिप अध्यक्ष ने कहा, मेरा हथियार कौन ले गया, मुझे पता नहीं : वहीं गिरफ्तारी से पूर्व जिला पर्षद अध्यक्ष ने अपने बयान में कहा है कि इस पूरे घटना के बारे में मुझे कुछ भी पता नहीं. उन्होंने कहा कि वारदात के एक दिन पहले मैं मढ़ौरा स्थित अपने आवास गयी थी, जहां मेरा लाइसेंसी पिस्टल छूट गयी थी.
उसके बाद मेरा हथियार कौन उठाकर ले गया, मुझे पता नहीं है. मेरा हथियार घटनास्थल पर कैसे पाया गया, मुझे कोई जानकारी नही है. उन्होंने कहा कि मैं कानून का सम्मान करती हूं. हमेशा प्रशासन का सहयोग किया है. उन्होंने इस मामले में पूछताछ के दौरान पूर्ण सहयोग करने की बात कही है.
सुरक्षा के िकये गये थे पुख्ता इंतजाम
गिरफ्तारी के बाद जिला पर्षद अध्यक्ष को पूछताछ के लिए नगर थाने में लाया गया, जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. नगर थाने को पूरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था.
नगर थाने में गिरफ्तार मीना अरुण से पूछताछ के दौरान सारण के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय, एसडीपीओ सदर अजय कुमार सिंह, महिला थानाध्यक्ष विभा रानी व कोपा थाने की अध्यक्ष ज्योति कुमारी सहित एसआइटी भी मौजूद रही. वहीं कैंपस में मीना अरुण के समर्थक भी भारी संख्या में मौजूद थे. राजनीतिक गलियारों से लेकर चौक-चौराहों तक गिरफ्तारी की चर्चा होते रही.
हत्याकांड के बाद सात पर हुआ था मामला दर्ज
विदित हो कि 20 अगस्त को मढ़ौरा बाजार स्थित चौक के समीप एसआईटी की टीम पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर एसआइटी के दारोगा मिथिलेश कुमार साह व सिपाही फारुख आलम की हत्या कर दी गयी थी. वहीं एक अन्य सिपाही रजनीश कुमार बुरी तरह से घायल हो गये थे, जिनका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है.
एसआइटी के शहीद दारोगा मिथिलेश कुमार साह अपने सहयोगी दारोगा विकास कुमार, सिपाही फारुख आलम , रजनीश कुमार , रजत कुमार और जितेंद्र कुमार के साथ एक कांड का अनुसंधान करने के लिए जिला मुख्यालय से मढ़ौरा थाना गये थे. वहां से वापसी के क्रम में अपराधियों ने पुलिस वाहन पर हमला कर दिया. इसके बाद इस मामले में एसआइटी के दारोगा विकास कुमार के बयान पर सात अभियुक्तों पर मामला दर्ज कराया गया था.
इश्तेहार और कुर्की जब्ती के विरोध में आरोपितों के पिता ने दिया आवेदन
छपरा(कोर्ट) : मढ़ौरा के मुख्य चौक पर 20 अगस्त को हुये दारोगा व सिपाही की हत्या मामले में पुलिस द्वारा आरोपितों के घरों पर चस्पां किये गये इश्तेहार के विरुद्ध में दो आरोपितों के पिता ने न्यायालय में आवेदन दिया है. आरोपित अरुण सिंह के पिता व मीना अरुण के ससुर गणेश सिंह ने आवेदन देते हुए कहा है कि पुलिस ने जिस अवारी वाले घर पर कुर्की के लिए इश्तेहार चिपकाया है वह घर मेरे नाम से है.
जबकि मढ़ौरा वाला घर मेरी पत्नी दीपझारो देवी के नाम से है. इसे उन्होंने अपनी मायके की संपत्ति से खरीदा व बनाया है. इस घर पर पुलिस द्वारा कुर्की के लिए इश्तेहार चिपकाना न्यायोचित नहीं है.
वहीं दूसरे आरोपित राजू सिंह के पिता ने भी अपने घर पर चिपकाये गये इश्तेहार के विरुद्ध आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि पुलिस ने जिस घर पर इश्तेहार चिपकाया है वह घर मेरे नाम से है और घटना के वक्त मेरा बेटा घर पर मौजूद था जो सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में कैद है.
ज्ञात हो कि सीजेएम नूर सुल्ताना के न्यायालय द्वारा नामजद आरोपितों के विरुद्ध दिये गये इश्तेहार व कुर्की के आदेश के आलोक में पुलिस ने सभी नामजद आरोपितों के घरों पर इश्तेहार चस्पां किया था.
अभियुक्त को कोर्ट ने दिया रिमांड का आदेश
छपरा (कोर्ट). मढौरा में हुए दारोगा व सिपाही की हत्या मामले में न्यायालय में आत्मसमर्पण करने वाले आरोपित को सीजेएम ने पुलिस रिमांड पर देने का आदेश दिया है. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नूर सुल्ताना ने आरोपित अभिषेक कुमार सिंह को पांच दिनों के रिमांड पर देने का आदेश दिया है.
मामले के अनुसंधानकर्ता राम बालेश्वर राय ने आरोपित मढ़ौरा निवासी अभिषेक कुमार सिंह जिसने सोमवार को ही न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था को पांच दिनों के रिमांड पर लेने का आवेदन दिया. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने आइओ के आवेदन को स्वीकार कर आरोपित को रिमांड पर देने का आदेश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement