28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाचते-गाते जलाभिषेक के लिए रवाना हुए श्रद्धालु

बनियापुर : जैसे-जैसे सावन का महीना समाप्ति की ओर अग्रसर हो रहा है, वैसे-वैसे श्रद्धालु भक्तों का उत्साह भी बढ़ता ही जा रहा है. श्रावण की तीसरी सोमवारी को लेकर भक्तो में गजब का उत्साह दिखा. अहले सुबह से ही महेंद्रनाथ, ढोढ़नाथ सहित कई अन्य शिवलिंगों पर जलाभिषेक को लेकर अलग-अलग युवाओं की टोली द्वारा […]

बनियापुर : जैसे-जैसे सावन का महीना समाप्ति की ओर अग्रसर हो रहा है, वैसे-वैसे श्रद्धालु भक्तों का उत्साह भी बढ़ता ही जा रहा है. श्रावण की तीसरी सोमवारी को लेकर भक्तो में गजब का उत्साह दिखा. अहले सुबह से ही महेंद्रनाथ, ढोढ़नाथ सहित कई अन्य शिवलिंगों पर जलाभिषेक को लेकर अलग-अलग युवाओं की टोली द्वारा बैंड-बाजे और डीजे की धुन पर झूमते-गाते पैदल यात्रा प्रारंभ की गयी.

इस दौरान बोल-बम,जय शिव और ॐ नमः शिवाय के जयकारे से मुख्य बाजार सहित आस-पास का माहौल पूरी तरह से भक्तिमय बना रहा. कांवरियों के उत्साहवर्धन को लेकर स्थानीय लोगों ने भी कुछ दूरी तक समिति सदस्यों के साथ पैदल यात्रा की.
वहीं तीसरी सोमवारी को लेकर प्रखंड के बेरुई, गुप्तनाथ, बनियापुर, कन्हौली, पैगंबरपुर सहित सभी शिवालयों में महादेव को जलाभिषेक करने को लेकर सुबह से ही श्रद्धालु भक्तों का तांता लगा रहा. कई शिवालयों में भक्तों द्वारा रुद्राभिषेक का भी आयोजन किया गया.
तरैया. सावन की तीसरी सोमवारी व नाग पंचमी को तरैया शिव मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए अहले सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, जो दोपहर बाद तक श्रद्धालु पूजा पाठ करते रहे. नवयुवकों की टोली मंदिर परिसर से डीजे व भांगरा के धुन पर नाचते-गाते झूमते गंगाजल भरी को निकलें.
श्रद्धालु भक्तों ने पानापुर थाना क्षेत्र के तीर्थस्थल मथुरा धाम गंडक नदी से पवित्र गंगा जलभरी की. गंगा जल लेकर श्रद्धालु डीजे की धूम पर नाचते झूमते पुनः तरैया शिव मंदिर पहुंचे, जहां भोले शंकर की पूजा-अर्चना कर गंगा जल अर्पित किया.
नाग पंचमी को नाग देवता को श्रद्धालुओं ने दूध-लावा चढ़ाया : सावन की नाग पंचमी को लेकर छोटे-छोटे बच्चे डलिया, बांस की दउरी व स्टील के बर्तनों में उजला बालू लेकर उसे मंत्रोच्चार को लेकर इधर-उधर जाते देखे गये.
कुछ लोग बालू पढ़वाने को लेकर एक गांव से दूसरे गांव में पहुंचे, जहां से नाग पंचमी को पूजा-अर्चना को लेकर बालू पढ़वा कर लाया गया. उसके बाद नाग देवता को दूध व धान का लावा चढ़ाकर पूजा-अर्चना की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें