पानापुर : थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में एक निजी स्कूल बस के साटा को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इसमें दोनों पक्षों की ओर से तीन लोग घायल हो गये. घायलों का उपचार पानापुर पीएचसी व मशरक सीएचसी में चल रहा है. बताया जा रहा है कि मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन राजापट्टी के पास संचालित डीपीएस पब्लिक स्कूल की स्कूल बस का पानापुर थाना क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी विश्वनाथ पांडेय द्वारा अपने पुत्र की शादी में 24 जून को बरात जाने के लिए साटा किया गया था.
Advertisement
साटे को लेकर दो पक्षों में मारपीट, बस में तोड़फोड़
पानापुर : थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में एक निजी स्कूल बस के साटा को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इसमें दोनों पक्षों की ओर से तीन लोग घायल हो गये. घायलों का उपचार पानापुर पीएचसी व मशरक सीएचसी में चल रहा है. बताया जा रहा है कि मशरक थाना क्षेत्र […]
स्कूल संचालक द्वारा उक्त तिथि को गाड़ी नहीं भेजा गया. बुधवार की सुबह जब स्कूल बस बच्चों को लेने के लिए सेमरी गांव पहुंची, तो साटादारों ने मिलकर बस को घेर लिया और अपने दरवाजे पर खड़ी करा ली.
सूचना मिलने पर स्कूल संचालक अपने अन्य सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे जहां दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इस घटना में एक पक्ष के रंजय पांडेय एवं संजय पांडेय तथा दूसरे पक्ष के विनोद कुमार घायल हो गये. घटना के दौरान स्कूल बस में भी तोड़फोड़ की गयी. घटना की सूचना मिलते ही पानापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची एवं बस को अपने कब्जे में कर थाने लायी. थानाध्यक्ष मंकेश्वर महतो ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement