तरैया : तरैया-अमनौर एसएच 104 के किनारे तरैया बाजार का यात्री शेड कूड़ादान व शौच केंद्र बना हुआ है. तरैया-अमनौर एसएच 104 के किनारे व आदर्श मध्य विद्यालय, तरैया बालक की चहारदीवारी में सटे इस यात्री शेड का बाजारवासियों ने कूड़ादान बना दिया है. वहीं यात्री बस रुकते ही सीधे पेशाब करने के लिए यात्री शेड में दौड़ पड़ते हैं.
Advertisement
यात्री शेड बना कूड़ादान और शौच केंद्र
तरैया : तरैया-अमनौर एसएच 104 के किनारे तरैया बाजार का यात्री शेड कूड़ादान व शौच केंद्र बना हुआ है. तरैया-अमनौर एसएच 104 के किनारे व आदर्श मध्य विद्यालय, तरैया बालक की चहारदीवारी में सटे इस यात्री शेड का बाजारवासियों ने कूड़ादान बना दिया है. वहीं यात्री बस रुकते ही सीधे पेशाब करने के लिए यात्री […]
यात्री शेड के सटे दक्षिण तरफ स्थानीय लोगों द्वारा अपने-अपने घरों के सामने सड़कें उस पार में गड्ढे खोदकर गंदे पानी गिराते हैं. यात्री शेड की बगल में पानी गिराने से महामारी फैलने से कोई नही रोक सकता है.स्थानीय लोगों द्वारा गढ़े खोदकर जो पानी गिराया जाता है.वह गंदे पानी का रिसाव विद्यालय के चाहरदिवारी से अंदर प्रवेश करने लगी है.
बतातें चले कि वर्ष 1997 में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व तरैया के विधायक स्व.रामदास राय के निजी कोष से उक्त यात्री शेड का निर्माण कराया गया था. रखरखाव व साफ-सफाई के अभाव में यात्री शेड कूड़ादान व शौचालय बना हुआ है. यात्री शेड आज दयनीय व काफी जर्जर स्थित में पहुंच गया है.
तरैया-अमनौर एसएच 104 का निर्माण होने के बाद यह यात्री शेड अब जानलेवा बना हुआ है. इस जर्जर यात्री शेड का पूरा हिस्सा अब सड़क में आ गया है. तरैया बाजार के व्यवसायी व ग्रामीण इस जर्जर यात्री शेड को हटाने की मांग जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों से कई बार कर चुके है.
यात्री शेड के समीप स्थित घर वाले संजय साह, विजय साह, संतोष भगत, परशुराम भगत, बच्चा भगत, प्रेम चौरसिया ने बताया कि हमलोगों के सामने पानी गिराने की सबसे बड़ी समस्या है. सड़क के किनारे अगर नाले का निर्माण हो जायेगा, तो कचरा व महामारी फैलने का डर नहीं रहेगा. घर की नाली व बरसात का पानी नाले से होकर खदरा नदी में जाकर गिर जाता.
पूर्व भी मध्य विद्यालय के चहारदीवारी की बगल से नाले से होकर पानी की निकासी होती थी, लेकिन कुछ लोगों ने जबरन नाले को अतिक्रमण कर लिया गया है. जनप्रतिनिधियों से वर्षों से इस समस्या से निजात पाने के लिए मांग की जाती है, लेकिन चुनाव के मौके पर आश्वासन मिल जाता है उसके बाद जनप्रतिनिधि इस काम को भूल जाते हैं.
उक्त जर्जर यात्री शेड के कारण अब तक दर्जनों दोपहिया व चारपहिया वाले दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं. एसएच निर्माण कंपनी ने यात्री शेड में सटाकर सड़क का निर्माण कर अपना काम तमाम कर लिया. अमनौर की तरफ से तेज गति से आने वाली गाड़ियों के चालक को यात्री शेड के कारण प्रखंड मुख्यालय की तरफ की सड़क से आनेवाली गाड़ियां नही दिखती हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement