31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क निर्माण विभाग के प्रधान सचिव ने डबल डेकर फोरलेन, एनएच 19 निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

छपरा : सड़क निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने बुधवार को छपरा पहुंचकर डबल डेकर के निर्माण कार्य, एनएच 19, छपरा बाइपास, एनएच 101 छपरा-बनियापुर के चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया. लगभग दो घंटे तक विभिन्न स्थानों पर यथा डोरीगंज में निर्माणाधीन फोरलेन तथा विष्णुपुरा में मधुकॉन कंपनी के द्वारा निर्माणाधीन रेल […]

छपरा : सड़क निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने बुधवार को छपरा पहुंचकर डबल डेकर के निर्माण कार्य, एनएच 19, छपरा बाइपास, एनएच 101 छपरा-बनियापुर के चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया.

लगभग दो घंटे तक विभिन्न स्थानों पर यथा डोरीगंज में निर्माणाधीन फोरलेन तथा विष्णुपुरा में मधुकॉन कंपनी के द्वारा निर्माणाधीन रेल ओवरब्रिज का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में तेजी लाने की जरूरत जतायी.
वहीं प्रधान सचिव श्री मीणा ने छपरा शहर में प्रस्तावित डबल डेकर के निर्माणस्थल पर पहुंचकर अब तक संपन्न कार्य तथा आगामी दिनों में होने वाले कार्यों तथा एनएच 101 छपरा-बनियापुर के चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के साथ सर्किट हाउस में बातचीत की.
इसमें डीएम के सुझाव पर प्रधान सचिव श्री मीना ने जगदम कॉलेज रेलवे ढाला पर आरओबी बनाने के लिए डीपीआर की तैयारी का निर्देश पुल निर्माण निगम के उपस्थित पदाधिकारियों को दिया. वहीं नगर थाना चौक से कटहरीबाग जाने वाली सड़क के संबंध में डीएम की पहल पर उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद इसमें अगली कार्रवाई की जायेगी.
इस दौरान उन्होंने छपरा डबल डेकर के निर्माण में भूमि अधिग्रहण आदि से संबंधित समस्याओं की जानकारी ली तथा जिला पदाधिकारी को चुनाव के बाद निर्माण कार्यों में और तेजी लाने की सलाह दी.
इस दौरान प्रधान सचिव ने निर्माण से जुड़े कंपनी व पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता तथा निर्धारित समय में किसी भी किसी तरह का समझौता नहीं होगा. इस अवसर पर उन्होंने सीवान, गोपालगंज में भी पहुंचकर सड़क व पुल निर्माण योजनाओं की निरीक्षण की बात कही.
इस अवसर पर डीएम सुब्रत कुमार सेन, पुल निर्माण के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार, आरसीडी के कार्यपालक अभियंता साधु शरण, डबल डेकर निर्माण कंपनी के डीजीएम दिनेश्वर पांडेय आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें