तरैया (सारण) : तरैया प्रखंड के छोटा माधोपुर गांव निवासी व जदयू के तरैया प्रखंड अध्यक्ष की भूमि विवाद में शनिवार की सुबह पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मनौवर हुसैन लगभग दो वर्षों से पार्टी के अध्यक्ष पद पर थे.
जदयू अध्यक्ष का बगल के गांव मुकुंदपुर में जमीन है. उक्त जमीन पर मुकुंदपुर निवासी अब्दुल सत्तार जबरन कब्जा कर सफाई कर रहे थे. सुबह में जब मनौवर पहुंचे तो बात बढ़ गयी. इसके बाद अब्दुल सत्तार व उनके परिजनों ने 52 वर्षीय मनौवर हुसैन व उनके 25 वर्षीय पुत्र बिटू आलम व 21 वर्षीय पुत्र रिंकू राजा को बुरी तरह से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटनास्थल से मनौवर हुसैन के घर की दूरी लगभग आधा किमी है.
इसकी सूचना गांव वालों ने परिजनों को दी. परिजन आनन-फानन में तीनों घायल पिता-पुत्रों को लेकर रेफरल अस्पताल, तरैया पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया. पटना जाने के क्रम में दरियापुर के नजदीक जदयू अध्यक्ष की मौत हो गयी.
वहीं, गंभीरावस्था में दोनों पुत्रों का उपचार पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. ग्रामीणों के अनुसार जदयू अध्यक्ष के बड़े पुत्र बिटू आलम की भी स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने अब्दुल सत्तार को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
गोपालगंज : जमीन विवाद में फायरिंग पूर्व प्रमुख के पति समेत दो घायल
फुलवरिया. फुलवरिया थाना क्षेत्र के बंशीबतरहा गांव में शनिवार की देर शाम भूमि विवाद को लेकर दो गुटों के बीच फायरिंग हो गयी. फायरिंग में पूर्व प्रमुखपति मनोज कुमार राय और दूसरे पक्ष से चंदन कुमार घायल हो गये. दोनों को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर रेफर कर दिया. बंशी बतरहा गांव में नहर किनारे विवादित जमीन को लेकर दोनों पक्षों में तनाव चल रहा था. शनिवार को कब्जा करने को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई. इस दौरान गोलीबारी भी की गयी. इसमें दो लोग घायल हो गये.
12 कट्ठा जमीन को लेकर चल रहा था विवाद
तरैया जदयू प्रखंड अध्यक्ष ने मुकुंदपुर गांव में 12 कट्ठा जमीन की रजिस्ट्री करायी थी, उसी जमीन की मुकुंदपुर गांव निवासी अब्दुल सत्तार मियां ने दोबारा रजिस्ट्री करवा ली थी. इसको लेकर शनिवार की सुबह करीब नौ बजे मारपीट हो गयी. उक्त जमीन पर अब्दुल सत्तार मियां सफाई कर रहे थे. जदयू अध्यक्ष ने जब मना किया तो अब्दुल सत्तार मियां अपने परिजनों के साथ लाठी डंडा, फरसा, चापर व रॉड से लैस होकर टूट पड़े.
बिहारशरीफ (नालंदा) : बाइक सवार बदमाशों ने शनिवार की शाम सदर प्रखंड की मुरौरा पंचायत के पूर्व मुखिया पप्पू सिंह के भाई गुड्डू सिंह को गोली मारकर जख्मी कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रोजाना की तरह गुड्डू सिंह घर से टहलने के लिए निकले थे.
इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया. गुड्डू के पेट में तीन गोलियां लगी हैं. घटना के पीछे पारिवारिक विवाद की बात सामने आ रही है. घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया,जहां से पटना रेफर कर दिया गया. पुलिस ने एक पिस्टल व तीन खोखे बरामद किये हैं.