17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नल जल का कार्य रुकने पर ग्रामीणों ने िकया प्रदर्शन

गड़खा : प्रखंड की मोतीराजपुर पंचायत के वार्ड नंबर 13 में मुखिया और वार्ड सदस्य के बीच में विवाद के बाद नल जल योजना पिछले एक वर्ष से रुकी हुई है और आधे-अधूरे कार्य पड़े हुए हैं. पाइप लाइन बिछ गयी, बोरिंग लग गयी. परंतु पैसे के कारण टोटी नहीं लगी है. इस कारण दर्जनों […]

गड़खा : प्रखंड की मोतीराजपुर पंचायत के वार्ड नंबर 13 में मुखिया और वार्ड सदस्य के बीच में विवाद के बाद नल जल योजना पिछले एक वर्ष से रुकी हुई है और आधे-अधूरे कार्य पड़े हुए हैं. पाइप लाइन बिछ गयी, बोरिंग लग गयी. परंतु पैसे के कारण टोटी नहीं लगी है.
इस कारण दर्जनों ग्रामीण शुद्ध जल पीने से वंचित है. गांव के 80 प्रतिशत चापाकल भी सूखे पड़े हैं. ग्रामीणों को पानी के लिए काफी परेशानी हो रही है. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को विरोध प्रदर्शन किया.
मनोज वर्मा, विनय, अलाउद्दीन, सुल्तान रहमत, हुसैन, नौशाद अली, अजहर हुसैन, चंद्रावती देवी, जमीला बेगम, अख्तर हुसैन, अरमान टीपू, श्रीकांति देवी, द्रुवपतो देवी, नाजिम, वसीम इसराइल, अमन राजा, अशफाक, तौफिक, सुरेश ,अजहर, सोनू, अजूज समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि सरकारी चापाकल को छोड़कर अधिकांश हैंडपंप सूख गये है. ऐसे में पानी लाने के लिए दूर जाना पड़ता है.
वहीं मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना की शुरुआत एक साल पहले हुई थी लेकिन आपसी खींचातानी के चलते मुखिया और वार्ड सदस्य काम को पूरा नहीं होने दिया. इसकी शिकायत मुखिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी से की गयी परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई.
अति शीघ्र ही नल-जल योजना की चालू नहीं की जाती है, तो लोकसभा चुनाव में सभी ग्रामीण मतदान का बहिष्कार कर अपना विरोध जतायेंगे. वार्ड सदस्य का कहना है कि जो पैसे आये थे, उसको खर्च कर दिया गया है. मुखिया का नंबर कवरेज एरिया के बाहर होने के कारण बात नहीं हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें