13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छपरा : हथियारों से लैस आठ अपराधी धराये

पकड़े गये अपराधियों पर जिले के कई थानों में दर्जनों मामले हैं दर्ज अपराधियों की निशानदेही पर अमनौर से लूट की एक बाइक बरामद छपरा : सारण एसपी की ओर से गठित एसआइटी व मुफस्सिल थानाध्यक्ष की संयुक्त छापेमारी में मंगलवार की सुबह पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार […]

पकड़े गये अपराधियों पर जिले के कई थानों में दर्जनों मामले हैं दर्ज
अपराधियों की निशानदेही पर अमनौर से लूट की एक बाइक बरामद
छपरा : सारण एसपी की ओर से गठित एसआइटी व मुफस्सिल थानाध्यक्ष की संयुक्त छापेमारी में मंगलवार की सुबह पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शेरपुर चिमनी के समीप से अंतरराज्यीय गिरोह के आठ अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया.
इस संबंध में अपने कार्यालय में प्रेस काॅन्फ्रेंस करते हुए एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि अपराधी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शेरपुर इलाके में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए हैं. उन्होंने बताया कि सूचना पर एसआइटी की एक टीम मुफस्सिल थाना पुलिस के साथ मिल कर मंगलवार की अहले सुबह छापेमारी की. इसमें अपराधियों को लूट की बाइक व हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया.
लूट व हत्या के महत्वपूर्ण कांडों का हुआ खुलासा : सारण एसपी ने बताया कि पकड़ा गया अपराधी भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गुदरी निवासी विशाल कुमार ने पूछताछ में कबूल किया कि छठ पूजा के समय 10 नवंबर, 2018 की रात छपरा जंक्शन से टेंपो से जा रहे यात्रियों से गड़खा थाना क्षेत्र में लूटपाट के दौरान विरोध करने पर एक युवक की हत्या कर दी गयी थी. इसमें शामिल हो विशाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी. उन्होंने यह भी बताया कि पकड़े गये अपराधियों ने ही बीते दिन अमनौर थाना क्षेत्र में बाइक एवं रुपये की लूट मकेर थाना क्षेत्र में बाइक की लूट की घटना को अंजाम दिया था. वही अपराधियों के निशानदेही पर अमनौर से लूट की एक बाइक बरामद की गयी है जिसका सत्यापन किया जा रहा है. एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि पकड़े गये अपराधी पानापुर थाना क्षेत्र के कोध भगवानपुर निवासी अरुण कुमार सिंह व धर्मेंद्र कुमार, भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गुदरी निवासी विशाल कुमार उर्फ रोहन, तरैया थाना क्षेत्र के राजबारा निवासी संजय कुमार, नगर थाना क्षेत्र के दहियावां निवासी प्रशांत कुमार उर्फ राजू, शैलेंद्र कुमार, नगर थाना क्षेत्र के नगरपालिका चौक निवासी रजत कुमार व साधनापुरी निवासी शिवेंद्र कुमार शामिल हैं. इनके पास से एक पिस्टल व तीन देसी कट्टे के साथ चार जिंदा गोली व आठ मोबाइल बरामद किये गये हैं.
एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि पकड़े गये अपराधियों का जिले में बहुत बड़ा अापराधिक इतिहास रहा है. गिरफ्तार अपराधी अरुण कुमार सिंह पर मकेर, अमनौर, गड़खा, मुफस्सिल, अवतार नगर था क्षेत्रों के विभिन्न कांडों में सात मामले दर्ज हैं. शातिर अपराधी विशाल पर भी मकेर, अमनौर, गड़खा, मुफस्सिल, अवतारनगर थाने में कई कांडो में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज है. वही संजय कुमार पर भी अमनौर और अवतारनगर में चार मामले दर्ज हैं. वहीं प्रशांत पर मुफस्सिल थाने में एक मामला दर्ज है. एसपी ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने वाली टीम का नेतृत्व मुफस्सिल थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार व एसआइटी के हेड राजेश कुमार सिन्हा कर रहे थे. छापेमारी टीम में अमनौर थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, एसआइटी से नीरज मिश्रा, विनय कुमार सिंह, मिथलेश कुमार, मुफस्सिल थाने से जसवंत सिंह व अशोक कुमार के साथ-साथ एसआइटी के सिपाही सिपाही रजनीश कुमार, जितेंद्र कुमार रजक, रंजन कुमार राय, टेक्निकल सेल के सिपाही जितेंद्र कुमार, राधे, देवेंद्र, सुनील व मुफस्सिल थाने के सशस्त्र बल शामिल थे. एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें