सारण : बिहार में सारण के मकेर प्रखंड में नक्सलियों की गतिविधि से दहशत है. थाना क्षेत्र के एनएच 722 पर स्थित राजेंद्र विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के मुख्य गेट पर गणतंत्र दिवस की रात में माओवादियों ने पर्चा चिपकाया है तथा एके 47 का एक गोली टांग दी. इससे लोगों में भय है. स्कूल के गार्ड राधे श्याम राय ने बताया कि शनिवार की रात तीन साइकिलों से कुछ लोग आये थे. सुबह में मैं जब गेट खोलने पहुंचा तो देखा कि गेट पर यह पोस्टर लगा है. इसके बाद उसने इसकी सूचना विद्यालय के आदेशपाल को दी. आदेशपाल ने इसकी जानकारी प्राचार्य डॉ संगीता कुमारी को दी. प्राचार्य की सूचना के बाद थानाध्यक्ष ने पोस्टर व कारतूस को जब्त कर लिया.
पोस्टर में माओवादी के सूचनार्थ अमनौर तथा मकेर थाना क्षेत्र के सुल्तानगंज, भटवलिया, बिक्रम, कैतुका, रेपुरा गांव के आठ लोगों का नाम लिखा गया है. इन लोगों को बताया गया है कि वे मृत अपराधी नीडू शर्मा के सहयोगी रह चुके हैं. यह लोग नीडू शर्मा के लूटे गये पैसे का लाभ लेते थे. इसमें माओवादी द्वारा एक फरमान भी जारी किया गया था. गौरतलब है कि पूर्व में माओवादियों ने पोस्टर चिपकाया था. लोगों में चर्चा है कि अगर यह किसी शरारती तत्व का काम है तो एके 47 की गोली कहां से आयी. बताते चलें कि पिछले दिनों में माओवादियों ने नीडू शर्मा के घर पर हमला किया था. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टर को जब्त कर छानबीन की जा रही है. जल्द ही सच्चाई को उजागर किया जायेगा.