छपरा(सारण) : शहर में अपहरण के जवाब में अपहरण की घटना ने पुलिस की मुश्किल बढ़ा दी. मंगलवार को दो प्राथमिकियां नगर थाने में दर्ज करायी गयीं. एक प्राथमिकी मोहन नगर निवासी भूषण प्रसाद यादव ने दर्ज करायी है जिसमें अपनी 14 वर्षीय पुत्री का अपहरण करने का आरोप लगाया है, जिसमें तीन युवकों को नामजद किया गया है. भूषण के बयान दर्ज प्राथमिकी की अभी पुलिस ने जांच शुरू ही की थी तभी अपहृत किशोरी के पिता भूषण के खिलाफ एक महिला ने अपहरण कर घर में बंधक बनाने व मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज करा दी. अपनी पुत्री के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद भूषण प्रसाद यादव ने एक महिला को अगवा कर लिया. अगवा की गयी महिला ऊषा देवी दहियावां मुहल्ले के निवासी सुदामा प्रसाद यादव की पत्नी है.
ऊषा देवी के पुत्र पर भूषण की पुत्री का अपहरण करने का आरोप है. युवक की मां ऊषा देवी को अगवा कर भूषण प्रसाद यादव अपने घर ले गये और मारपीट की. ऊषा देवी के परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी और परिजन भूषण के घर पर पहुंच गये. हालांकि पुलिस के पहुंचने के पहले ही ऊषा देवी को भूषण ने मुक्त कर दिया. वहां से मुक्त होकर थाना पहुंची ऊषा देवी ने भूषण समेत अन्य के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. हथुआ मार्केट से अपहृत किशोरी को बरामद करने के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इस मामले में नामजद तीनों युवक भी फरार हैं. इस मामले में पुलिस को अब तक कोई सफलता नहीं मिली है. अपहरण के जवाब में अपहरण की घटना को लेकर दिन भर पुलिस मुश्किल व परेशानी में पड़ी रही.