परसा : दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर ससुराल वालों ने एक 24 वर्षीया विवाहिता की हत्या कर शव को जलाकर गायब कर दिया. मृतका परसा थाना क्षेत्र के बभनगांवा निवासी संजय सिंह की 24 वर्षीया पत्नी प्रतिमा थी. उसकी हत्या की सूचना किसी ने इसुआपुर के मानपुरसौली स्थित मायके वालों को दी. सूचना मिलने के साथ ही मृतका के पिता इसुआपुर थानाक्षेत्र के मानपुरसौली निवासी अवधेश प्रसाद एवं उनकी पत्नी एवं अन्य पीड़ित महिला-पुरुष सहित कई परिजन बभनगांवा पहुंचे, जहां अपनी पुत्री को गायब पाया.
घटना की जानकारी देने मृतका के पिता थाना पहुंचे तथा घटना की जानकारी थानाध्यक्ष को दी. मृतका के पिता अवधेश प्रसाद ने थानाध्यक्ष को बताया कि उसने अपनी पुत्री प्रतिमा की शादी ढाई साल पहले हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार बभनगांवा निवासी दारोगा प्रसाद के पुत्र संजय सिंह से की थी.