मांझी : थाना क्षेत्र के मटियार उच्च विद्यालय परिसर में गुरुवार को सुबह इंजीनियर के पिता व टेंट व्यवसायी शौकत साई उर्फ ढुल्लू साई के हत्या के मामले की पत्नी ने गांव के ही एक कुख्यात अपराधी सहित पूर्व सरपंच फातमा बीबी के पति सहित तीन लोगों को नामजद किया है. शौकत साई उर्फ ढुल्लू साई के पत्नी अख्तरी खातून ने प्राथमिकी दर्ज करायी हैं. पत्नी के द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में मटियार के पूर्व सरपंच फातमा बीबी के पति मोहम्मद हुसैन साई, मोहम्मद इस्लाम साई के पुत्र शाह मोहम्मद तथा मोहम्मद रसूल साई के पुत्र हजरत साई को नामजद किया हैं. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है
कि प्रतिदिन की तरह मेरे पति घर से अपने पॉल्ट्री फार्म पर आ रहे थे. इसी बीच पूर्व से घात लगाये तीनों में से पूर्व सरपंच पति तथा शाह मोहम्मद ने मारपीट कर नीम के पेड़ के पास ले गये, वहां पर मौजूद हजरत साई ने मेरे पति को आंख में गोली मार दी.गोली लगने से मेरे पति की मौत हो गयी.हत्या के 30 घंटे के अंदर दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हत्या के मामले में मांझी पुलिस ने मृतक के पत्नी के व्यान पर प्राथमिकी दर्ज कर दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर हत्या के कारणों के बारे में पूछताछ कर रही है. एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. जिले के अलावा पड़ोसी जिले सीवान के कई स्थानों के अलावा दियारा क्षेत्रों में अभियुक्त के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. हत्या की घटना के बाद पुलिस के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर टेक्निकल सेल के कई पदाधिकारियों को लगया है. घटनास्थल पर कॉल डंप कर कर मोबाइल लोकेशन लिया जा रहा है.मोबाइल लोकेशन के आधार पर कई लोग संदेह के घेरे में हैं.घटना के बाद से अब कई मोबाइल के सीडीआर पुलिस खंगाल चुकी है.