21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी की हत्या के मामले में तीन नामजद

मांझी : थाना क्षेत्र के मटियार उच्च विद्यालय परिसर में गुरुवार को सुबह इंजीनियर के पिता व टेंट व्यवसायी शौकत साई उर्फ ढुल्लू साई के हत्या के मामले की पत्नी ने गांव के ही एक कुख्यात अपराधी सहित पूर्व सरपंच फातमा बीबी के पति सहित तीन लोगों को नामजद किया है. शौकत साई उर्फ ढुल्लू […]

मांझी : थाना क्षेत्र के मटियार उच्च विद्यालय परिसर में गुरुवार को सुबह इंजीनियर के पिता व टेंट व्यवसायी शौकत साई उर्फ ढुल्लू साई के हत्या के मामले की पत्नी ने गांव के ही एक कुख्यात अपराधी सहित पूर्व सरपंच फातमा बीबी के पति सहित तीन लोगों को नामजद किया है. शौकत साई उर्फ ढुल्लू साई के पत्नी अख्तरी खातून ने प्राथमिकी दर्ज करायी हैं. पत्नी के द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में मटियार के पूर्व सरपंच फातमा बीबी के पति मोहम्मद हुसैन साई, मोहम्मद इस्लाम साई के पुत्र शाह मोहम्मद तथा मोहम्मद रसूल साई के पुत्र हजरत साई को नामजद किया हैं. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है

कि प्रतिदिन की तरह मेरे पति घर से अपने पॉल्ट्री फार्म पर आ रहे थे. इसी बीच पूर्व से घात लगाये तीनों में से पूर्व सरपंच पति तथा शाह मोहम्मद ने मारपीट कर नीम के पेड़ के पास ले गये, वहां पर मौजूद हजरत साई ने मेरे पति को आंख में गोली मार दी.गोली लगने से मेरे पति की मौत हो गयी.हत्या के 30 घंटे के अंदर दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हत्या के मामले में मांझी पुलिस ने मृतक के पत्नी के व्यान पर प्राथमिकी दर्ज कर दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर हत्या के कारणों के बारे में पूछताछ कर रही है. एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. जिले के अलावा पड़ोसी जिले सीवान के कई स्थानों के अलावा दियारा क्षेत्रों में अभियुक्त के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. हत्या की घटना के बाद पुलिस के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर टेक्निकल सेल के कई पदाधिकारियों को लगया है. घटनास्थल पर कॉल डंप कर कर मोबाइल लोकेशन लिया जा रहा है.मोबाइल लोकेशन के आधार पर कई लोग संदेह के घेरे में हैं.घटना के बाद से अब कई मोबाइल के सीडीआर पुलिस खंगाल चुकी है.

हत्या में नामजद एक अभियुक्त हजरत साई के आपराधिक इतिहास रहा है. उसके विरुद्ध सीवान जिले के सिसवन, दरौंदा, सीवान नगर थाना सहित कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं. दरौंदा तथा सीवान में में वर्ष 2010 में डकैती के मामले दर्ज हैं. मांझी पुलिस ने हजरत साई का आपराधिक खंघालने में जुट गयी है.
साजिश के तहत मेरे पति को फंसाया गया
हत्या में नामजद अभियुक्त पूर्व सरपंच फातमा बीबी के पति ने कहा के मेरे पति को राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया है. हत्या की जांच कर रहे पुलिस के अधिकारियों पर मुझे पूरा भरोसा है की मेरे पति निर्दोष साबित होंगे. मेरे पति पंचायत के राजनीतिक में सक्रिय रहा करते है जिस कारण हत्या के केश में मेरे पति जो राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया है. पूर्व सरपंच फातमा बीबी ने इस हत्या कांड की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें