17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फकीर से करोड़पति बन गये थे व्यवसायी शौकत सांईं

मांझी : थाना क्षेत्र के मटियार उच्च विद्यालय परिसर में अज्ञात अपराधियों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग कर “फकीर से करोड़ पति बने” इंजीनियर के पिता शौकत सांईं को गोली मार हत्या किये जाने के बाद सभी अचंभित रह गये. घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचना ग्रामीणों ने दी लेकिन पुलिस ढाई घंटे बाद पहुंची. घटना […]

मांझी : थाना क्षेत्र के मटियार उच्च विद्यालय परिसर में अज्ञात अपराधियों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग कर “फकीर से करोड़ पति बने” इंजीनियर के पिता शौकत सांईं को गोली मार हत्या किये जाने के बाद सभी अचंभित रह गये. घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचना ग्रामीणों ने दी लेकिन पुलिस ढाई घंटे बाद पहुंची. घटना के ढाई घंटे बाद पहुंची मांझी पुलिस को आक्रोशित लोगों का कोपभाजन बनना पड़ा. लोगों के आक्रोश व स्थिति की गंभीरता से स्थानीय पुलिस ने जिले के वरीय अधिकारियों को अवगत कराया. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में मांझी दरौली मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.

सड़क जाम कर ग्रामीणों ने हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. लगभग चार घंटों तक ग्रामीणों ने मांझी-दरौली मुख्य मार्ग को मटियार हाईस्कूल के सामने जाम रखा. पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के छपरा भेजने के बाद सड़क जाम हटाया गया. पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय के निर्देश पर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह पहुंचे. एकमा अंचल पुलिस निरीक्षक जयप्रकाश पंडित के अलावा दाउदपुर, एकमा, रसुलपुर, रिविलगंज थाना की पुलिस पहुंच चुकी है. आक्रोशित लोगों ने छपरा-दरौली पथ को ताजपुर- सिसवन के बीच मटियार गांव के पास जाम कर रखा है.

अपराधियों को पुलिस जल्द करेगी गिरफ्तार: धूमल
हत्या की सूचना मिलते ही एकमा के विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह ने मटियार पहुंच कर घटना की पूरी जानकारी ली. उन्होंने रोते-बिलखते परिजनों को अाश्वस्त किया कि हत्या करने वाले चाहे कितना भी बड़ा अपराधी क्यों न हो उसे पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करेगी.
इसी व्यवसाय से बड़े बेटे को इंजीनियरिंग करायी : शौकत के फकीर से करोड़ पति बनने की कहानी भी कम रोचक नहीं है. वैसे वह फकीर जाति से आता है और 1982 में उसने भाड़ा पर शादी विवाह में वीसीआर/ वीडियो से फिल्म दिखा कर लोगों के मनोरंजन का व्यवसाय शुरू किया. इसी व्यवसाय से कमाकर बड़े बेटे को इंजीनियरिंग की पढ़ाई करायी. दो बेटियों की शादी की. व्यवसाय का विस्तार कर करोड़पति बन बैठे.
हालांकि 1982 से पहले का शौकत का अतीत अापराधिक था, जिसे त्याग कर वह समाज की मुख्य धारा से जुड़ गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें