मांझी : थाना क्षेत्र के मटियार उच्च विद्यालय परिसर में अज्ञात अपराधियों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग कर “फकीर से करोड़ पति बने” इंजीनियर के पिता शौकत सांईं को गोली मार हत्या किये जाने के बाद सभी अचंभित रह गये. घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचना ग्रामीणों ने दी लेकिन पुलिस ढाई घंटे बाद पहुंची. घटना के ढाई घंटे बाद पहुंची मांझी पुलिस को आक्रोशित लोगों का कोपभाजन बनना पड़ा. लोगों के आक्रोश व स्थिति की गंभीरता से स्थानीय पुलिस ने जिले के वरीय अधिकारियों को अवगत कराया. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में मांझी दरौली मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.
सड़क जाम कर ग्रामीणों ने हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. लगभग चार घंटों तक ग्रामीणों ने मांझी-दरौली मुख्य मार्ग को मटियार हाईस्कूल के सामने जाम रखा. पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के छपरा भेजने के बाद सड़क जाम हटाया गया. पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय के निर्देश पर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह पहुंचे. एकमा अंचल पुलिस निरीक्षक जयप्रकाश पंडित के अलावा दाउदपुर, एकमा, रसुलपुर, रिविलगंज थाना की पुलिस पहुंच चुकी है. आक्रोशित लोगों ने छपरा-दरौली पथ को ताजपुर- सिसवन के बीच मटियार गांव के पास जाम कर रखा है.