14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाईस्कूल के सभागार का होगा जीर्णोद्धार

विधायक ने दिया जयगोिवंद हाईस्कूल के सभागर के जीर्णोद्धार के लिए एस्टिमेट बनाने का निर्देश दिघवारा : दिघवारा के जयगोविंद उच्च विद्यालय के जर्जर सभागार के जीर्णोद्धार को लेकर सोनपुर विधानसभा के विधायक डॉ रामानुज प्रसाद ने पहल करने का आश्वासन दिया है. उनके अनुसार दिघवारा की धरोहर समझे जाने वाला जयगोविंद सभागार के जीर्णोद्धार […]

विधायक ने दिया जयगोिवंद हाईस्कूल के सभागर के जीर्णोद्धार के लिए एस्टिमेट बनाने का निर्देश

दिघवारा : दिघवारा के जयगोविंद उच्च विद्यालय के जर्जर सभागार के जीर्णोद्धार को लेकर सोनपुर विधानसभा के विधायक डॉ रामानुज प्रसाद ने पहल करने का आश्वासन दिया है. उनके अनुसार दिघवारा की धरोहर समझे जाने वाला जयगोविंद सभागार के जीर्णोद्धार को लेकर हर संभव कार्य किये जायेंगे ताकि सभागार की पुरानी चमक लौटने के साथ सभागार की सुंदरता में चार चांद लग सके. दरअसल, सोमवार को जब विधायक श्री प्रसाद दिघवारा में स्टेडियम निर्माण कार्य का शुभारंभ करने पहुंचे थे तभी स्थानीय दुर्गा राय समेत राजद के कई कार्यकर्ताओं ने विधायक को सभागार में ले जाकर उसकी जर्जर स्थिति व छत के टूटे एस्बेस्टस को दिखाया एवं उसके जीर्णोद्धार की पहल का आग्रह किया.
जर्जर स्थिति का निरीक्षण करने के क्रम में विधायक ने एचएम श्रीराम साह को सभागार के बेहतर रखरखाव का निर्देश दिया एवं भवन प्रमंडल सारण के कार्यपालक अभियंता उपेंद्र कुमार को सभागार के जीर्णोद्धार के लिए एस्टिमेट बनाकर एक सप्ताह के अंदर देने का आदेश दिया. चलते-चलते श्री प्रसाद ने कहा कि जयगोविंद सभागार को आकर्षक स्वरूप देने की हर संभव कोशिश की जायेगी. बता दें दिघवारा के जयगोविंद सभागार में कई अंचलों के कार्यक्रम होते हैं और चुनाव के समय यही सभागार वज्रगृह के साथ-साथ काउंटिंग हॉल का काम करता है.
बावजूद इसके सरकारी उदासीनता के कारण सभागार निरंतर जर्जरता की ओर अग्रसर है. छत के एस्बेस्टस कई जगहों से टूट गये हैं. दीवार में पौधे जम जाने से दीवार जगह-जगह से टूट रही है एवं रंगाई-पुताई हुए भी एक जमाना बीत गया, जिससे सभागार बेरौनक होने के कगार पर पहुंच गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें