17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन अपने पूरे रफ्तार में थी, तभी एक महिला यात्री ने मासूम को बाहर फेंका, उसके बाद…

सारण : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा- सीवान रेल खंड पर चलती ट्रेन से मासूम बच्चे को फेंक दिया. घटना बुधवार की रात की है. एक महिला ने दस दिन के मासूम को चलती ट्रेन से फेंक दी थी. बच्चे को स्टेशन मास्टर ने बरामद कर राजकीय रेलवे पुलिस को सौंप दिया. राजकीय रेलवे पुलिस ने […]

सारण : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा- सीवान रेल खंड पर चलती ट्रेन से मासूम बच्चे को फेंक दिया. घटना बुधवार की रात की है. एक महिला ने दस दिन के मासूम को चलती ट्रेन से फेंक दी थी. बच्चे को स्टेशन मास्टर ने बरामद कर राजकीय रेलवे पुलिस को सौंप दिया. राजकीय रेलवे पुलिस ने मासूम बच्चे को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. बच्चे की उम्र करीब दस दिन है. वह सारण जिले के रसुलपुर थाना क्षेत्र के बनपुरा गांव के शहाबुद्दीन का पुत्र है. हालांकि, गुरुवार को बच्चे के परिजनों ने पुलिस को लिखित बयान दिया है कि बच्चे को ट्रेन से फेंका नहीं गया था, बल्कि वह ट्रेन से गिर गया था.

परिजनों के इस बयान के बाद इस मामले में नया मोड़ आ गया. बताया जाता है कि बच्चे की मां खुशबू खातून व पिता शहाबुद्दीन व फुआ जैबुन खातून हाजीपुर से लेकर हाजीपुर-फुलवरिया पैसेंजर ट्रेन से एकमा जा रहे थे. साथ में बच्चे की बुआ भी थी. टेक निवास स्टेशन के पास बच्चे को उसकी बुआ (फुआ) ने फेंक दिया. ट्रेन जानें के बाद रेलवे ट्रैक पर बच्चे की रोने की आवाज मिली तो, स्टेशन मास्टर ने जाकर देखा और उठा कर स्टेशन में लाया. इसकी सूचना राजकीय रेलवे थाना छपरा जंक्शन की पुलिस को दी. ट्रेन में एस्कॉर्ट पार्टी भी थी.

थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि एस्कॉर्ट पार्टी को दाउदपुर में उतर कर बच्चे को लाने का निर्देश दिया गया. एस्कॉर्ट पार्टी जब दाउदपुर स्टेशन पर उतरी तो बच्चे के परिजन भी मिल गये. राजकीय रेलवे पुलिस के जवान बच्चे को परिजनों के साथ लाकर अस्पताल में भर्ती कराया. बच्चे के परिजनों ने इसकी लिखित शिकायत दी है और रेलवे पुलिस इसकी जांच कर रही है. इस हृदयविदारक घटना सुनकर लोग स्तब्ध हैं और बच्चे के परिजनों का कहना है कि ट्रेन से बच्चे को फेंकने वाली उसकी बुआ (फुआ) मानसिक रूप से बीमार हैं. रेलवे पुलिस इसकी भी जांच कर रही है. रेल थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि बच्चे की फुआ की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और परिजनों का कहना है कि बच्चे को ट्रेन से फेंका नहीं गया था, बल्कि वह गिर गया था.

यह भी पढ़ें-

अगवा कर शिक्षकपुत्र की हत्या, विरोध में सड़क जाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें