मढ़ौरा : बीती रात नगर पंचायत के स्टेशन रोड स्थित एक सोने-चांदी की दुकान से चोरों ने लाखों रुपये की आभूषण की चोरी कर ली. प्राप्त सूचना के अनुसार, राजापट्टी के डुमरसन गांव के जीतेंद्र राय की सोना-चांदी और बरतन की दुकान स्टेशन रोड में स्थित है. शनिवार की संध्या समय करीब पांच बजे दुकान बंद कर जीतेंद्र कुमार अपने पिता के साथ अपने घर राजापट्टी चले गये. सुबह आसपास के लोगों ने फोन पर सूचना दी कि आपके दुकान का ताला टूटा है.
मढ़ौरा पहुंचने पर उन्होंने पाया कि दुकान का ताला तोड़कर दो किलो चांदी के आभूषण 1.25 ग्राम सोना के आभूषण के साथ नकद 20 हजार रुपये चोरों ने चुरा ली. चोरी गये आभूषणों की कीमत करीब 2 लाख रुपये है. इसके अलावा कीमती बरतन भी चोर लेकर भाग गये. घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस ने अपनी छानबीन शुरू कर दिया. चोरों ने गहने के डिब्बे को दुकान के पीछे एक खेत में फेंक दिया था. ठंड के बढ़ने के साथ चोरी की भी घटना बढ़ने लगी है, जिससे दुकानों में भय व्याप्त है.