12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संजय झा ने उठाया दरभंगा एयरपोर्ट के नये टर्मिनल निर्माण में हो रही देरी पर सवाल, पूछा- कब शुरू होगा काम

दरभंगा एयरपोर्ट से विमान किराया भी पटना से बहुत ज्यादा है, जबकि पटना में टैक्स 28 प्रतिशत और दरभंगा में एक प्रतिशत है. संजय झा मोहल्ला सराय सत्तार खान स्थित टार्गेट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी में जदयू दरभंगा नगर की बैठक को संबोधित कर रहे थे.

दरभंगा. जल संसाधन सह सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि एयरपोर्ट विस्तार के लिए 10 महीने से ज्यादा समय जमीन दिये हो गया, पर अभी तक कार्य शुरू नहीं किया गया है. दरभंगा एयरपोर्ट से विमान किराया भी पटना से बहुत ज्यादा है, जबकि पटना में टैक्स 28 प्रतिशत और दरभंगा में एक प्रतिशत है. संजय झा मोहल्ला सराय सत्तार खान स्थित टार्गेट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी में जदयू दरभंगा नगर की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एम्स की प्रस्तावित जमीन पर लिखित रूप से दे कि उसपर क्या सब कर के देना है, तब कार्य शुरू कर दिया जायेगा. बिहार सरकार जमीन व्यवस्थित कर उपलब्ध करा देगी. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ हैं. वार्ड व बूथ स्तर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों को जनता के बीच ले जाना है.

शहर को जलजमाव से मुक्त करने के लिये सरकार ने दिया 245 करोड़

मंत्री संजय झा ने कहा कि दरभंगा शहर में जल जमाव नहीं हो, इसके लिए बिहार सरकार ने 245 करोड़ रुपये दिये हैं. उन्होंने कहा कि विरोधी पीछे लगे हुए थे, कि यह आवंटन नहीं हो. कार्यक्रम में पूर्व विधान पार्षद प्रो. दिलीप कुमार चौधरी, जिला अध्यक्ष गोपाल मंडल आदि ने विचार रखा. मौके पर दर्जनभर से अधिक लोगों को पार्टी की सदस्यता दी गयी. इससे पूर्व मंत्री संजय कुमार झा को डॉ कायनात आफताब और डॉ इंतखाब हक ने पाग, चादर, माला और मोमेंटो से स्वागत किया. रामचरितमानस भेंट की. बैठक में मुख्य रूप से मदन प्रसाद राय, शमशाद अली कमर, सुनील ठाकुर, अली हसन अंसारी, डॉ उद्भट मिश्रा, राजीव सिंह, अशोक झा, अरविंद कुमार झा, श्याम मंडल, शशि चंद्र पटेल, जोहा सिद्दिकी, दीपक सिन्हा, सोनू तिवारी आदि शामिल थे.

Also Read: मैथिली की पहली वेब सीरीज 27 अक्टूबर को होगी रिलीज, पलायन के एक अलग पहलू को सामने लेकर आयेगी ‘नून रोटी’

एयरपोर्ट की क्षतिग्रस्त बाउंड्री को दुरुस्त कराने का निर्देश

इधर, मुजफ्फरपुर के पताही हवाईअड्डे की क्षतिग्रस्त बाउंड्री वाल की मरम्मत को लेकर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकारण के निदेशक ने डीएम को पत्र लिखा है. इस पर डीएम ने बाउंड्री वाल की मरम्मत के लिए भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया है. कहा है कि वे इसकी मरम्मत कराएं. इसमें जो राशि खर्च होगी, वह विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा प्राधिकरण द्वारा पूर्व में भी इससे डीएम को अवगत कराया गया था. इसके बाद अधिकारियों ने पताही एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. वहां देखा कि कई जगहों पर एयरपोर्ट का बाउंड्री वाल ध्वस्त हो चुका है. कई लोगों ने इसे आम रास्ता बना लिया है. इसके साथ प्राधिकरण के निदेशक ने एयरपोर्ट की सुरक्षा को लेकर डीएम से अनुरोध किया था कि वे संबंधित थाना को इस संबंध निर्देश जारी करें, ताकि मरम्मत के बाद दोबारा बाउंड्री वाल क्षतिग्रस्त नहीं हो.

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel