15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: अररिया में सम्राट चौधरी ने लादेन से की राहुल गांधी की तुलना, प्रधानमंत्री बनने की चाह पर कसा तंज

बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने अररिया के एक कार्यक्रम में हुंकार भरी. उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उनकी तुलना आतंकवादी ओसामा बिन लादेन से कर दी. बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर भी उन्होंने तीखे बयान दिए.

बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी शुक्रवार को अररिया पहुंचे. तेरापंथ भवन में कार्यकर्ताओं को उन्होंने संबोधित किया. इस दौरान सम्राट चौधरी ने महागठबंधन पर तीखे हमले किए. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर भी तंज कसा. इस क्रम में बोलते-बोलते प्रदेश अध्यक्ष ने राहुल गांधी की तुलना आतंकवादी ओसामा बिन लादेन से कर दी. बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर भी उन्होंने तीखे बयान दिए.

राहुल गांधी पर कसा तंज

सम्राट चौधरी ने अररिया में अपने संबोधन के दौरान कहा कि ”अब मुख्यमंत्री कहते हैं प्रधानमंत्री बनना है. अरे भाई नरेंद्र मोदी जी ने तो आपको मुख्यमंत्री बना ही दिया, अब प्रधानमंत्री कौन बनायेगा. जरा इ तो बताइये. सम्राट चौधरी ने कहा कि एक तरफ राहुल गांधी हैं, राहुल गांधी आज कल ओसामा बिन लादेन की तरह दाढ़ी बढ़ाकर सोच रहे हैं कि मोदी जी की तरह प्रधानमंत्री हो जाएं. अरे दाढ़ी जब पूरा पक जायेगा तब न आपका कुछ उपाय होगा, अभी तक तो राजनीतिक रूप में हम लोग राहुल गांधी को 50 साल का बच्चा मानते हैं.”

Also Read: बिहार: अररिया में सम्राट चौधरी का बड़ा बयान, सरकार बनी तो सीमांचल में नहीं बचेगा एक भी बांग्लादेशी
बांग्लादेशियों को भी चुन-चुन कर निकालने की बात कही

शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए तेरापंथ भवन में आयोजित कार्यक्रम में सम्राट चौधरी ने सीमांचल में फैल रहे बांग्लादेशियों को भी चुन-चुन कर निकालने की बात सम्राट चौधरी ने कही. प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री के नौ साल बेमिसाल कार्यक्रम पर भी अपनी बात रखीं, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री के द्वारा किये गये कार्यों को भाजपा कार्यकर्ताओं से लोगों तक पहुंचाने की बात कही. प्रदेश अध्यक्ष ने गौ हत्या, लव जिहाद जैसे मुद्दों पर भी बेबाकी से अपनी बात रखते हुए कड़े कार्रवाई के संकेत दिये.

2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बोले

सम्राट चौधरी ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में फिर से तीसरी बार केंद्र में नरेंद्र मोदी तो 2025 में बिहार में भाजपा की बहुमत की सरकार बननी तय है. अगर भाजपा की सरकार बिहार में बनेगी, तो सभी प्रखंड में एक एक यूनिवर्सिटी व मेडिकल कॉलेज खोला जायेगा. आज सबका साथ, सबका विकास सबका प्रयास व सबका विश्वास की तर्ज पर जात, समुदाय व धर्म से ऊपर उठकर तेजी से विकास हो रहा है, भारत जल्द ही विकसित राष्ट्र बनेगा.

(अररिया से अररिया मृगेंद्र मणि सिंह)

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel