ताजपुर . थाना क्षेत्र के नगर परिषद वार्ड संख्या 22 कस्बे आहर में गुरुवार को एक युवक को मारपीट कर रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार स्थानीय अंकित कुमार राम पिता रामप्रीत राम को गांव के ही दीपक राय पिता मिथलेश राय एक अन्य युवक के साथ बाइक से उसके घर पर पहुंचकर पिस्टल के बट से मार कर जख्मी कर दिया. घटना के पीछे इंस्टाग्राम पर चैटिंग का मामला सामने आ रहा है. प्रथम दृष्टया में मामला प्रेम प्रसंग से संबंधित बताया गया. जख्मी अंकित राम ने बताया कि बीते बुधवार की रात दीपक राय के घर से इंस्टाग्राम पर किसी ने चैटिंग किया था. उसके बाद दीपक राय ने अंकित राम को मारपीट का धमकी दी थी.हल्ला होने पर ग्रामीण जूट गये, ग्रामीणों ने दीपक राय से पिस्टल छीन कर मारपीट करने लगे. दीपक जान बचाकर वहां से भाग कर एक घर में जाकर छिप गया जहां से ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी ताजपुर पुलिस को दी. ताजपुर पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए घटना स्थल पर पहुंचा जहां ग्रामीणों ने दीपक राय एवं उससे छीने हुए पिस्टल को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस पूरे मामले की गहन छानबीन कर रही है. इस संबंध में जानकारी लेने के लिए थानाध्यक्ष को फोन पर बात करने की कोशिश करने की कोशिश की गई लेकिन बात नहीं हो सकी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

