विभूतिपुर . थाना क्षेत्र के नरहन रायपट्टी गांव के युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. वैसे परिजन जहर देकर उसकी हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं. पुलिस ने शव का अंत्यपरीक्षण कराने के बाद लाश परिजनों को सौंप दिया है. मृतक की पहचान नरहन रायपट्टी निवासी गुड्डू कुमार के रूप में बतायी गयी है. मृतक के बड़े भाई गौतम कुमार ने बताया कि उसके घर के बगल में शादी थी. शुक्रवार की रात लगभग 8 कुछ दोस्त फोन करके गुड्डू कुमार को घर से बुलाया था. इसके बाद वह देर रात तक घर नहीं लौटा. परिजन खोजबीन कर रहे थे. इसी बीच गुड्डू ने फोन कर अपने परिजनों को जानकारी दी कि वह एक स्कूल के पास पड़ा है. परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि वह बेहोश पड़ा था. पेट में दर्द होने की बात बतायी. परिजनों ने पहले बगल के एक निजी नर्सिंग होम में ले गये. जहां डाक्टर उपलब्ध नहीं थे. इसके बाद वे लोग बेहतर इलाज के लिए दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल ले गये. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन शव को घर लेकर चले गये. इसके बाद विभूतिपुर थाने की पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया. मृतक के भाई ने गुड्डू के दोस्तों पर जहर पिलाने का आरोप लगाया है. इस घटना को लेकर विभूतिपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार बताया कि एक युवक की मौत होने की सूचना प्राप्त हुई है. पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया था. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है. उन्होंने बताया है कि परिजनों की ओर से आवेदन दिये जाने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

